Loading election data...

Maharashtra: RSS चीफ से मिले महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे, फडणवीस भी साथ रहे मौजूद, जानें क्या कहा…

Maharashtra: महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत से मुंबई में मुलाकात की.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2022 10:56 PM

Maharashtra: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात की. महाराष्ट्र के इन दोनों प्रमुख नेताओं ने आज मुंबई स्थित आरएसएस के दफ्तर से मोहन भागवत से मुलाकात की है. इस दौरान मोहन भागवत ने एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस को एक-एक पुस्तक देकर अभिनंदन किया. वहीं, सीएम शिंदे ने आरएसएस प्रमुख का शॉल पहनाकर स्वागत किया.

संघ प्रमुख से मुलाकात के बाद सीएम शिंदे ने कहा…

न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, मोहन भागवत से मुंबई के दादर में मुलाकात के बाद एकनाथ शिंदे ने कहा कि महाराष्ट्र के सीएम और डिप्टी सीएम का कार्यभार संभालने के बाद हमने आज आरएसएस प्रमुख से भेंट की. हम उनसे पहले भी मिल चुके हैं. हमारी सरकार हिंदुत्व की विचारधारा पर बनी है और हमने उसी के लिए उनका आशीर्वाद लिया. हम बालासाहेब ठाकरे की विचारधारा को आगे बढ़ा रहे हैं.


जल्द होगा मंत्रालय का आवंटन!

इससे पहले रविवार को महाराष्ट्र में मंत्रालय के आवंटन पर बात करते हुए कहा सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा था कि राज्य के मंत्रिमंडल के गठन के लिए मंत्रालयों का आंवटन जल्द तय किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हम उपमुख्यमंत्री के साथ मिलकर राज्य के विकास पर काम कर रहे हैं. बता दें कि महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे का गठन 30 जून को हुआ था. बावजूद इसके अभी तक सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार नहीं हो पाया है. हर दिन सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर नई तारीखें सामने आने को लेकर विपक्ष शिवसेना (शिंदे गुट) और बीजेपी पर हमलावर है. इन सबके बीच, अटकलें लगाई जा रही हैं कि शिंदे-फडणवीस सरकार में सब कुछ ठीक नहीं है. इसी वजह से यह कैबिनेट विस्तार नहीं हो पा रहा है.

Also Read: Maharashtra: पात्रा चॉल घोटाला केस में संजय राउत को राहत नहीं, कोर्ट ने 4 अगस्त तक ED की कस्टडी में भेजा

Next Article

Exit mobile version