महाराष्ट्र के रोजगार गारंटी योजना मंत्री संदीपन भुमरे का एक ऑडियो क्लिप वायरल हो रहा है जिसमें वह कथित तौर पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए सुने जा रहे हैं. इस वायरल ऑडियो पर लोगों की लगातार प्रतिक्रिया आ रही है. आपको बता दें कि औरंगाबाद जिले के संरक्षक मंत्री भुमरे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के नेता हैं. इस ऑडियो क्लिप के वायरल होने के बाद भुमरे की प्रतिक्रिया मामले पर नहीं आयी है.
ऑडियो क्लिप में रोजगार गारंटी योजना मंत्री संदीपन भुमरे कथित तौर पर पैठण तहसील के कुछ गांवों में सड़क कार्यों में कथित भ्रष्टाचार के संबंध में बाबासाहेब वाघ नाम के व्यक्ति से बातचीत कर रहे थे. इस मुद्दे के बारे में वाघ द्वारा लिखे गये सोशल मीडिया पोस्ट का जिक्र करते हुए मंत्री को अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए सुना गया. क्लिप सामने आने के बाद वाघ यहां विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष अंबादास दानवे के पहुंचे.
Also Read: Maharashtra Politics: शिवसेना-बीजेपी भविष्य में एक साथ लड़ेंगी चुनाव, एकनाथ शिंदे ने किया ऐलान
अंबादास दानवे ने मामले को लेकर मीडिया से बात की और कहा कि मैंने रिकॉर्डिंग सुनी है…वाघ ने एक सड़क कार्य और एक कुएं के संबंध में शिकायत की थी. सड़क कार्य नहीं किया गया है लेकिन बिल स्वीकृत कर दिये गये हैं. (जिला) संरक्षक मंत्री उन्हें धमकी दे रहे हैं.