महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) ने निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा और लउडस्पीकर विवाद (loudspeaker controversy) को लेकर भाजपा पर निशाना साधा. नागपुर में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, भाजपा के एक प्रवक्ता के बयान से आज देश को अपमान सहना पड़ रहा है. इधर, महाराष्ट्र में भी भाजपा लाउडस्पिकर और अन्य चीजों को लेकर मुद्दा बना रही है. महाराष्ट्र में भाजपा के खिलाफ हमने 2.5 साल सरकार पूरे किए. भाजपा राज्य में यह दिखाने का माहौल बनाती है कि यहां चीजें ठीक नहीं हैं.
Due to a statement of a spokesperson of the BJP, the nation had to bear the humiliation. Here, in the state BJP is making issues about loudspeakers & other things: Maharashtra CM Uddhav Thackeray pic.twitter.com/SFX7H6FJRD
— ANI (@ANI) June 8, 2022
उद्धव ठाकरे ने कहा कि केंद्र सरकार को ईडी और सीबीआई को हमारे पीछे लगाने का बजाय, जम्मू-कश्मीर में कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा में लगाना चाहिए. वहीं, उन्होंने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत (Rss Chief Mohan Bhagwat) के शिवलिंग पर हालिया बयान का भी जिक्र करते हुए सराहना की.
Also Read: Nupur Sharma: भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा की मुश्किलें बढ़ी, महाराष्ट्र में केस दर्ज, जानें पूरा मामला
शिवसेना सांसद संजय राउत ने भी बीते दिन नूपुर शर्मा के बयान को लेकर भाजपा पर हमला बोला था. उन्होंने इस बयान को शर्मनाक बताते हुए कहा था कि आज भाजपा के राज में ऐसी नौबत आ गई है कि हमारे देश को खाड़ी देशों से माफी मांगनी पड़ रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं ने जो पैगंबर मोहम्मद पर बयान दिया है, उसकी हिमायत कोई नहीं कर सकता.
इधर, शिवसेना नेता प्रियांका चतुर्वेदी ने नूपुर शर्मा को मिल रही धमकियों पर कहा, धार्मिक भावनाओं का सम्मान करना एक बात है, इसके आधार पर धमकियां देना दूसरी बात. कोई भी धर्म इतना नाजुक नहीं होता कि कुछ लोगों के शब्द उनकी आस्था को गिरा दें. उन्होंने कहा कि अलकायदा समूहों की धमकियों की भी खाड़ी देशों द्वारा स्पष्ट रूप से निंदा की जानी चाहिए.
Threats from Islamist terror groups such as Al Qaeda should be unequivocally denounced by these Middle East nations as well. Respecting religious sentiments is one thing, issuing threats based on it another. No religion is so fragile that words of a few can bring down their faith
— Priyanka Chaturvedi🇮🇳 (@priyankac19) June 8, 2022
कई मुस्लिम देशों ने नूपुर शर्मा के टिप्पणी की निंदा की है. मुंबई में पाइधोनी पुलिस ने भी शर्मा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. मुंबई पुलिस आयुक्त संजय पांडे ने सोमवार को कहा था कि वे भी शर्मा के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी के संबंध में बयान दर्ज करने के लिए उन्हें 22 जून को पेश होने को कहा गया है. टेलीविजन समाचार चैनल पर बहस के दौरान पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणियां करने के मामले में शर्मा के खिलाफ 28 मई को मामला दर्ज किया था.