Islam और पैगंबर मोहम्मद साहब पर रामगिरी महाराज के बयान पर बवाल, मुस्लिम समाज ने की गिरफ्तारी की मांग  

Islam और पैगंबर मोहम्मद पर विवादित बयान को लेकर रामगिरी महाराज के खिलाफ मुस्लिम समाज सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन किया.

By Aman Kumar Pandey | August 24, 2024 8:34 AM

Islam News: महाराष्ट्र के गोंदिया में शुक्रवार को मुस्लिम संगठनों ने नासिक के आध्यात्मिक गुरू रामगिरी महाराज की गिरफ्तारी की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. इस्लाम के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए रामगिरी महाराज की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है. मुस्लिम जमात गोंदिया ने विरोध के बाद पुलिस अधिकारियों को ज्ञापन भी सौंपा.

यह प्रदर्शन आजाद लाइब्रेरी क्षेत्र में हुआ, जहां रामगिरी महाराज पर 14 अगस्त को नासिक के सिन्नर में एक धार्मिक कार्यक्रम में आपत्तिजनक बयान देने का आरोप है.

Also Read: OBC Reservation: सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में केंद्रीय सूची की ओबीसी जातियों को मिले आरक्षण का लाभ

रामगिरी महाराज के खिलाफ आक्रोश बढ़ता जा रहा है, और देशभर के मुस्लिम समाज द्वारा उनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किए जा रहे हैं. कई राज्यों में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, जिसमें मुंबई, नासिक, और छत्रपति संभाजीनगर शामिल हैं. आरोप है कि उन्होंने जानबूझकर ऐसे बयान दिए जिससे दो समुदायों के बीच तनाव उत्पन्न हो. सिन्नर तालुका के शाह पंचाले गांव में एक धार्मिक आयोजन के दौरान रामगिरी महाराज के इस्लाम और पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ टिप्पणी करने के बाद यह विवाद शुरू हुआ, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. बांग्लादेश में हिंदुओं पर हुए अत्याचारों के खिलाफ दिए गए इस बयान ने विवाद को जन्म दिया।

Also Read: Delhi Richest Businessman: रोजाना 5 करोड़ का दान, जानिए कौन हैं दिल्ली के दानवीर बिजनेसमैन?

Next Article

Exit mobile version