17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाराष्ट्र में कोरोना विस्फोट : टॉप अफसरों के साथ हाई लेवल मीटिंग करेंगे उद्धव ठाकरे, किए जा सकते हैं कई बड़े ऐलान

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों में महाराष्ट्र की स्थिति अन्य राज्यों के मुकाबले कहीं ज्यादा भयावह है. राज्य में केवल 22 दिनों में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5,84,055 पहुंच गई है. इस साल की 12 फरवरी को यहां पर संक्रमितों की संख्या 1,35,926 थी, लेकिन अब यह संख्या काफी बढ़ चुकी है.

मुंबई : महाराष्ट्र में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को लेकर सूबे के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे शुक्रवार को आला अधिकारियों के साथ हाई लेवल मीटिंग करेंगे. कयास यह भी लगाए जा रहे हैं कि राज्य में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामलों की रोकथाम के लिए इस मीटिंग के बाद मुख्यमंत्री ठाकरे कई बड़े ऐलान भी कर सकते हैं. इनमें राज्य के कोरोना मामलों के लिहाज से अतिसंवेदनशील इलाकों में लॉकडाउन या नाइट कर्फ्यू लगाना, नियमों को पहले से कहीं अधिक सख्त बनाना आदि शामिल है.

बता दें कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों में महाराष्ट्र की स्थिति अन्य राज्यों के मुकाबले कहीं ज्यादा भयावह है. राज्य में केवल 22 दिनों में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5,84,055 पहुंच गई है. इस साल की 12 फरवरी को यहां पर संक्रमितों की संख्या 1,35,926 थी, लेकिन अब यह संख्या काफी बढ़ चुकी है. महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना संक्रमण के 43,183 नए मामले दर्ज किए गए हैं. राज्य में अब तक कुल 28,56,163 लोग कोरोना संक्रमित हो गए हैं. वहीं, अब तक 54,898 लोगों की मौत हो चुकी है.

इसके साथ ही, महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 4,350 नए मामले सामने आने के बाद यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,23,661 हो गयी है. एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि नए मामलों की पुष्टि बुरुवार को हुई है. उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 18 मरीजों की मौत होने से जिले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 6,510 हो गई है.

अधिकारी ने बताया कि जिले में कोविड-19 से मृत्यु दर 1.99 फीसदी है. अब तक 2,83,849 मरीज ठीक हो चुके हैं और संक्रमण से ठीक होने की दर 87.69 फीसदी बनी हुई है. उन्होंने बताया कि जिले में 33,302 मरीजों का इलाज चल रहा है. पड़ोसी पालघर जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 50,522 हो गई है, जबकि मृतक संख्या 1,228 है.

Also Read: Maharashtra Corona New Cases : महाराष्ट्र में कोरोना का कहर, बंद हो सकते हैं धार्मिक स्थल, ट्रेन सेवा पर लग सकता है प्रतिबंध

Posted by : Vishwat Sen

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें