25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Covid-19 Updates: कोरोना ने एक बार फिर बढ़ाई चिंता, महाराष्ट्र में कोरोना के 2700 से ज्यादा नए केस

महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,701 नए मामले सामने आए जो करीब चार महीने में सबसे ज्यादा दैनिक मामले हैं. वहीं, मुंबई शहर में बुधवार को संक्रमण के 1,765 नए मामले सामने आए जबकि एक दिन पहले 1,242 नए मामले सामने आए थे.

महाराष्ट्र (Maharashtra Corona Update) में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus disease) के 2,701 नए मामले सामने आए जो करीब चार महीने में सबसे ज्यादा दैनिक मामले हैं. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या अब दस हजार के करीब पहुंच गई है, हालांकि महामारी से बुधवार को किसी मरीज की मौत नहीं हुई है.


बढ़ा कोरोना का ग्राफ

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि नए मामलों के बाद राज्य में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 78,98,815 हो गई है. विभाग के मुताबिक, राज्य में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 9,806 है. राज्य में इस साल 17 फरवरी को 2,797 मामले मिले थे. मंगलवार को महाराष्ट्र में कोविड-19 के 1,881 नए मामले सामने आए थे जबकि सोमवार को 1,036 मामले मिले थे.

Also Read: “नागपुर में कोरोना केस बढ़ने का कारण दिल्ली के प्रवासी”: नितिन राउत
मुंबई में कोरोना के 1,765 नये मामले

मुंबई नगर निगम (BMC) ने बताया कि मुंबई शहर में बुधवार को संक्रमण के 1,765 नए मामले सामने आए जबकि एक दिन पहले 1,242 नए मामले सामने आए थे. 26 जनवरी के बाद से एक दिन में ये सर्वाधिक मामले हैं. वहीं, कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या में करीब 42 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई. गौरतलब है कि 26 जनवरी को, मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,858 मामले आये थे और 13 मौतें हुई थीं.

11 मरीजों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा

मुंबई में बुधवार को मिले 1,765 नए रोगियों में से 1,682 गैर-कोविड लक्षण वाले मरीज़ हैं, जबकि 83 मरीज़ों में कोरोना के लक्षण मौजूद हैं, केवल 11 मरीज़ ऑक्सीजन की मदद ले रहे हैं. बुलेटिन के अनुसार, कोविड​​-19 से उबरने की दर 98 प्रतिशत है। पिछले चौबीस घंटों में 739 मरीज़ों ने संक्रमण को मात दी है। मुंबई में अब तक कुल 10,46,972 मरीज़ संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.

अब विमान यात्रा के दौरान मास्क पहनना अनिवार्य

नागर विमानन मंत्रालय (Directorate General of Civil Aviation) ने बढ़ते कोरोना को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है. इस फैसले के तहत अब विमान यात्रा के दौरान मास्क पहनना अनिवार्य होगा, साथ ही यात्रियों को कोरोना प्रोटोकल का सख्ती से पालन करना होगा. वहीं, दिल्ली हाईकोर्ट ने भी नियमों का उल्लंघन करने वालों पर नो फ्लाई लिस्ट में शामिल करने का निर्देश दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें