महाराष्ट्र में आज आये कोरोना के 40,805 केस, 44 की मौत, पाॅजिटिविटी रेट 21 प्रतिशत
आज मरने वालों की संख्या 44 रिकाॅर्ड की गयी है जबकि 22 जनवरी को मरने वालों की संख्या 48 हो गयी है.
महाराष्ट्र में आज 40,805 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं, यह जानकारी प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन से सामने आयी है. कल के मुकाबले आज संक्रमण में 12 प्रतिशत की कमी आयी है. शनिवार को महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 46,393 केस सामने आये थे.
कोरोना वायरस से 44 की मौत
आज मरने वालों की संख्या 44 रिकाॅर्ड की गयी है जबकि 22 जनवरी को मरने वालों की संख्या 48 हो गयी है. आज 27 हजार 377 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है, जबकि पाॅजिटिविटी रेट 21 प्रतिशत रही.
कुल एक्टिव केस 293,305
महाराष्ट्र में अबतक कोरोना संक्रमण के 7,507,225 मामले सामने आये हैं, अभी कुल सक्रिय मामले 293,305 हैं और 142,115 मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, अब तक कुल 73,369,912 नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है.
ओमिक्राॅन की संख्या आज भी 2759
वहीं ओमिक्राॅन वैरिएंट के संक्रमितों की संख्या आज भी 2759 ही रही, क्योंकि कोई नया केस इस वैरिएंट का सामने नहीं आया. ओमिक्राॅन के 1437 लोगों को आरटी-पीसीआर टेस्ट निगेटिव आने के बाद छुट्टी दे दी गयी, अब ओमिक्राॅन के कुल एक्टिव केस 1322 हैं.
दिल्ली में आंकड़ा दस हजार के नीचे
वहीं आज दिल्ली में कोविड-19 के 9,197 नये मामले सामने आये और आंकड़ा दस हजार के नीचे आ गया तथा 34 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गयी. दिल्ली में संक्रमण दर घटकर 13.32 प्रतिशत हो गया है. स्वास्थ्य विभाग ने आज यह जानकारी दी.
Also Read: 2047 तक नया भारत बनायेंगे, नेताजी की होलोग्राम प्रतिमा का अनावरण करने के बाद बोले पीएम मोदी
दिल्ली में पाॅजिटिविटी रेट 16.36 प्रतिशत
राजधानी में शनिवार को 69,022 नमूनों की कोविड-19 जांच की गयी. दिल्ली में कोविड के दैनिक मामले, 13 जनवरी को 28,867 के उच्च स्तर पर पहुंचने के बाद से घट रहे हैं. मामलों के 10,000 से नीचे आने में 10 दिनों का वक्त लगा. दिल्ली में शनिवार को कोविड से 45 और लोगों की मौत हो गई थी, जो पांच जून 2021 के बाद से सर्वाधिक संख्या है. शनिवार को कोविड के 11,486 मामले सामने आए थे और संक्रमण दर 16.36 प्रतिशत रही थी.