लाशों के बगल में हो रहा Coronavirus के मरीजों का इलाज, VIRAL हुआ दूसरा video

कुछ दिनों पहले मुंबई के सायन अस्पताल का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक वार्ड में कोरोनावायरस रोगियों के शवों के बीच इलाज चल रहा था.अब ऐसा ही एक वीडियो मुंबई के केईएम अस्पताल से सामने आया है जिसमें शवों के बीच कोरोनावायरस के रोगियों का इलाज चल रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2020 7:54 PM

मुंबई : कुछ दिनों पहले मुंबई के सायन अस्पताल का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक वार्ड में कोरोनावायरस रोगियों के शवों के बीच इलाज चल रहा था.अब ऐसा ही एक वीडियो मुंबई के केईएम अस्पताल से सामने आया है जिसमें शवों के बीच कोरोनावायरस के रोगियों का इलाज चल रहा है.

यह नया वीडियो भाजपा विधायक नीतेश राणा ने शेयर किया है. सायन अस्पताल का पिछला वीडियो भी भाजपा नेता द्वारा शेयर किया गया था.जिससे उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ नाराजगी पैदा हुई.

नये वीडियो में दिखाया गया है कि कम से कम तीन शव नीले पॉलिथीन में लिपटे हुए ठीक मरीजों के सामने रखे हुए हैं जिनका इलाज चल रहा हैं.

अपने ट्वीट में बीजेपी विधायक नितेश राणे ने कहा है, “केईएम अस्पताल आज सुबह 7 बजे मुझे लगता है कि बीएमसी चाहती है कि हमें इलाज करते समय हमारे आस-पास के शवों को देखने की आदत हो क्योंकि वे अभी सुधार नहीं करना चाहते हैं. स्वास्थ्य कर्मचारियों के लिए भी बुरा महसूस करें जिन्हें ऐसी परिस्थितियों में काम करना पड़ता है. क्या कोई उम्मीद है?

राज्य में संचालित केईएम अस्पताल मुंबई में एक समर्पित कोरोनावायरस सुविधा है.कुछ दिनों पहले सायन हॉस्पिटल का एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसके बाद पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस सहित कई भाजपा नेताओं ने महाराष्ट्र सरकार पर हमला बोला था. सायन क्षेत्र में लोकमान्य तिलक नगर सामान्य अस्पताल के डीन डॉ प्रमोद इंगल ने कहा कि शव एकत्र करने के लिए रिश्तेदारों की अनिच्छा इस स्थिति का कारण बनी है.

बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) द्वारा जारी एक बयान में कहा है कि वीडियो की सत्यता की जांच की जाएगी. वही डीन ने कहा कि कोरोनोवायरस पीड़ितों के रिश्तेदार अक्सर शवों को कब्जे में लेने के लिए अनिच्छुक होते हैं, और “यही कारण है कि शवों को वहां रखा गया था.

Next Article

Exit mobile version