14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus in Mumbai: मुंबई में बढ़ रहा कोरोना का खतरा! अस्पतालों में चालू किए गए कोविड वार्ड

Coronavirus in Mumbai: मुंबई में कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी दर्ज हो रही है. इसी के मद्देनजर, मुंबई के कई अस्पतालों में कोविड के इलाज के लिए बनाए गए वार्ड को करीब एक साल बाद फिर से चालू किया गया है.

Coronavirus in Mumbai: दिल्ली और मुंबई समेत देश में कई हिस्सों में कोरोना वायरस का खतरा बढ़ता जा रहा है. केरल, कर्नाटक, गुजरात और महाराष्ट्र में कोविड के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा हैं. मुंबई में कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी दर्ज हो रही है. इसी के मद्देनजर, मुंबई के कई अस्पतालों में कोविड के इलाज के लिए बनाए गए वार्ड को करीब एक साल बाद फिर से चालू किया गया है.

मुंबई में फिर से चालू किए गए कोविड वार्ड

बताते चलें कि कोविड वार्ड में केवल कोरोना संक्रमित मरीज ही भर्ती होते हैं. इनमें ऑक्सजीन और वेंटिलेटर सपोर्ट होता है. कोरोना महामारी की शुरुआत के दौरान सभी अस्पतालों में ये बनाए गए थे. अब वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए कोविड वार्ड फिर से चालू किए गए हैं.

महाराष्ट्र में लगातार बढ़ रहे कोविड के मरीज

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, महाराष्ट्र में कोविड लगातार बढ़ रहा है. राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 2000 से अधिक है. आंकड़ों के मुताबिक, अक्टूबर के बाद ऐसा पहली बार है, जब सक्रिय मामले 2000 से ज्यादा हुए हैं.

मुंबई शहर में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले

वहीं, मुंबई शहर में कोविड के केस ज्यादा बढ़ रहे हैं. बीते 24 घंटों में 123 नए मामले दर्ज किए गए हैं. बड़ी बात यह है कि यहां के अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में भी इजाफा होने लगा है. मुंबई के अस्पतालों में कोरोना के 43 मरीज भर्ती हैं. इनमें 21 को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है. मुंबई में कोविड के एक्टिव मरीजों की संख्या 500 के पार पहुंच गई है. करीब 4 महीने बाद इतने मामले सामने आए हैं. साथ ही अस्पतालों में भर्ती होने वाले कोविड के रोगी भी बढ़े हैं. ऐसे में कोविड वार्ड को फिर से चालू किया जा रहा है.

मुंबई के दो अस्पतालों में बढ़ाई गई बेड की संख्या

देश के आर्थिक राजधानी मुंबई में कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए बीएमसी (BMC) ने अपने अस्पतालों में बेड की संख्या में इजाफा किया है. बीएमसी के सेवन हिल्स हॉस्पिटल में 1850 बेड बढ़ें है. वहीं, कस्तूरबा अस्पताल में 30 बेड का इजाफा हुआ है. कोविड के बढ़ रहे मामलों और हॉस्पिटलाइजेशन में हो रहे उछाल को देखते हुए यह फैसला लिया गया है.

जानिए क्या है एक्सपर्ट की राय

कोविड एक्सपर्ट डॉ कमलजीत सिंह का कहना है कि कोरोना वायरस फिर से बढ़ रहा है. इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए. भले ही लक्षण ज्यादा गंभीर नहीं हैं, लेकिन कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. दैनिक मामलों में इजाफा होता जा रहा है. ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. लोगों को सलाह है कि कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करें. भीड़ वाले इलाकों में मास्क लगाएं और हैंड हाइजीन का भी पालन करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें