महाराष्ट्र में लगातार बढ़ रहे कोरोना केस को लेकर सीएम उद्धव ठाकरे ने डिविजनल कमिश्नरों और कलेक्टरों के साथ की बैठक
Coronavirus In Maharashtra Latest Updates महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को राज्य सरकार ने गंभीरता से लिया है. राज्य में कोरोना की स्थिति की समीक्षा के लिए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) ने डिविजनल कमिश्नरों और कलेक्टरों के साथ मंगलवार को बैठक की. गौर हो कि सोमवार को सरकार के कई वरिष्ठ मंत्रियों ने इस संबंध में बयान भी सामने आए है. इसी बीच, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आज एक महत्वपूर्ण बैठक की और पूरे राज्य में कोरोना मामलों पर जानकारी ली.
Coronavirus In Maharashtra Latest Updates महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को राज्य सरकार ने गंभीरता से लिया है. राज्य में कोरोना की स्थिति की समीक्षा के लिए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) ने डिविजनल कमिश्नरों और कलेक्टरों के साथ मंगलवार को बैठक की. गौर हो कि सोमवार को सरकार के कई वरिष्ठ मंत्रियों ने इस संबंध में बयान भी सामने आए है. इसी बीच, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आज एक महत्वपूर्ण बैठक की और पूरे राज्य में कोरोना मामलों पर जानकारी ली.
Maharashtra CM Uddhav Thackeray today chaired a meeting through video conference of all divisional commissioners and collectors on COVID19 situation in the state pic.twitter.com/7CH6rFmmf7
— ANI (@ANI) February 16, 2021
बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना के 3,663 नए मामले सामने आए हैं और 2,700 मरीज ठीक हुए हैं. स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने जानकारी देते हुए बताया कि महाराष्ट्र में कोरोना के 37,125 केस ऐक्टिव है. वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि पिछले 24 घंटों में 17 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों में कोरोना के कारण किसी मरीज की मौत होने की खबर नहीं है और उनमें से छह प्रदेशों में संक्रमण का कोई नया मामला नहीं दर्ज हुआ है.
राहत देने वाली बात यह है कि भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट आ रही है. समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, फरवरी माह में चौथी बार कोरोना के नए मामलों की संख्या 10 हजार से कम 9,121 रहने के साथ ही, देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,09,25,710 हो गए. वहीं, इस वायरस के संक्रमण से एक दिन में 100 से कम लोगों की मौत हुई. फरवरी में 10वीं बार ऐसा हुआ है.
Also Read: शिवसेना के खिलाफ सदन में बोलने पर लोकसभा सांसद नवनीत रवि राणा को मिली थी धमकी, दिल्ली पुलिस ने दर्ज किया केसUpload By Samir Kumar