Coronavirus, Omicron: महाराष्ट्र में एक बार फिर कोरोना (Coronavirus) ने चिंता बढ़ा दी है. प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा और ओमिक्रोन (Coronavirus Omicron) के बेहद संक्रामक BA.4 और BA.5 वेरिएंट के मरीज मिलने के बाद सरकार अलर्ट मोड में आ गई है. सरकार कोरोना वायरस (Coronavirus Latest News) को लेकर लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दे रही है है. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने लोगों से मास्क पहनने की अपील की है.
कोरोना को लेकर न बरतें असावधानी: महाराष्ट्र में कोरोना के आंकड़ों में इजाफा हुआ है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 80 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,09,875 हो गई है. वहीं पालघर में कुल संक्रमितों की संख्या 1,63,612 हो गई है. ऐसे में स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों से अपील की है कि जिन इलाकों में कोरोना के ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं वहां लोग आवश्यक रूप से मास्क पहने.
हटा दिया गया था मास्क पहनने की अनिवार्यता: गौरतलब है कि बीते दिनों कोरोना संक्रमितों की संख्या में गिरावट आने के बाद प्रदेश में मास्क (Mask Return in Maharashtra) की अनिवार्यता हटा दिया गया था. इस बीच शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से बयान आया कि महाराष्ट्र में पहली बार बीए 4 सब वैरिएंट के चार संक्रमित मिले हैं. इसके साथ ही ओमिक्रॉन के नए सब वैरिएंट बीए-5 के तीन मामले भी पाए गए हैं.
ओमीक्रोन के BA.4 और BA.5 के मामले: बता दें, महाराष्ट्र में पहली बार कोरोना वायरस के ओमीक्रोन (Coronavirus Omicron Return) के सब वेरिएंट बीए. 4 के चार और बीए.5 के तीन मरीज मिले है. हालांकि, एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि ये हल्के सब वेरिएंट हैं और चिंता की कोई बात नहीं है. लेकिन फिर भी ओमिक्रॉन के सब वेरिएंट ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है.
देश में कोरोना के मामले में 5 फीसदी की बढ़ोत्तरी: महाराष्ट्र के साथ-साथ देश में भी बीते एक दिन में कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हुआ है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में बीते एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,828 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,31,53,043 हो गई है. वहीं, देश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 17,087 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में 14 मरीजों की कोरोना से मौत हुई है.