अस्पताल में कोविड-19 मरीजों ने डाक्टर्स के साथ किया ‘गरबा’, VIDEO वायरल

मुंबई : मुंबई के कोविड-19 (Covid-19) केंद्रों में मरीजों के ‘गरबा' करने के दो वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब देखे जा रहे हैं. वायरल हुए वीडियो (Viral Video) में से एक में पीपीई किट पहने स्वास्थ्य कर्मियों के साथ कोविड-19 (Coronavirus Pandemic) महिला वार्ड की कई मरीज मास्क लगाकर एक फिल्मी गाने पर गरबा करते हुए नजर आ रही हैं. इस वीडियो क्लिप में कुछ महिला मरीज प्रस्तुति को देखती भी नजर आई हैं.

By Agency | October 20, 2020 11:35 AM

मुंबई : मुंबई के कोविड-19 (Covid-19) केंद्रों में मरीजों के ‘गरबा’ करने के दो वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब देखे जा रहे हैं. वायरल हुए वीडियो (Viral Video) में से एक में पीपीई किट पहने स्वास्थ्य कर्मियों के साथ कोविड-19 (Coronavirus Pandemic) महिला वार्ड की कई मरीज मास्क लगाकर एक फिल्मी गाने पर गरबा करते हुए नजर आ रही हैं. इस वीडियो क्लिप में कुछ महिला मरीज प्रस्तुति को देखती भी नजर आई हैं.

वहीं एक अन्य वीडियो में कुछ पुरुष मरीज ‘नर्सिंग स्टेशन 15′ में पीपीई किट पहने स्वास्थ्यकर्मियों के साथ गरबा करते हुए दिखे हैं. सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट के मुताबिक ये वीडियो गोरेगांव में बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) के कोविड-19 केंद्र के हैं. बता दें कि कोरोनावायरस महामारी को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने सादगी से नवरात्र मनाने का आग्रह किया है.

इस संबंध में बीएमसी आयुक्त इकबाल सिंह चहल ने पीटीआई-भाषा को मंगलवार को बताया कि गरबा प्रस्तुति वाला एक वीडियो बीएमसी के कोविड-19 केंद्र का है लेकिन केंद्र के डीन ने उन्हें बताया है कि उन्होंने इसका आयोजन नहीं किया था.

Also Read: पीपीआई किट पहने इस डॉक्टर ने किया ऐसा डांस, यहां देखें VIDEO

चहल ने कहा कि केंद्र के डीन ने उन्हें यह भी बताया कि मरीज स्वास्थ्यकर्मियों के साथ खुद ही जश्न मना रहे थे और वे प्रसन्न एवं अच्छा महसूस कर रहे थे. उन्होंने डीन के हवाले से कहा, ‘ऐसा करने में खुशी मिलने की वजह से केंद्र के डॉक्टरों ने उन्हें इसकी अनुमति दे दी.’

मुंबई, देश में कोविड-19 से बुरी तरह प्रभावित शहरों में से एक है और अभी तक यहां संक्रमण के करीब 2.43 लाख मामले आ चुके हैं तथा 9,700 लोगों की मौत संक्रमण की वजह से हो चुकी है. महाराष्ट्र सरकार ने लोगों से अपील की थी कि वे नवरात्रि के दौरान डांडिया आयोजन के बजाए रक्तदान शिविर और स्वास्थ्य शिविर लगाएं.

Posted By: Amlesh Nandan.

Next Article

Exit mobile version