Loading election data...

Coronavirus: महाराष्ट्र में 30 सितंबर तक बढ़ा लॉकडाउन, प्राइवेट और मिनी बसें चलेंगी

मुंबई : महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में 30 सितंबर तक लॉकडाउन (Lockdown in Maharashtra) बढ़ा दिया है. महाराष्ट्र देश के उन राज्यों में शामिल है, जहां कोरोनावायरस संक्रमण (Coronavirus Pandemic) के सबसे ज्यादा मामले हैं. 30 सितंबर तक जारी लॉकडाउन में अंतरजिला परिवहन को छूट दी गयी है. एक जिले से दूसरे जिले में सामानों और लोगों के आवागमन की छूट होगी. प्राइवेट बसों और मिनी बसों के परिचालन को भी मंजूरी दी गयी है. जल्द ही विस्तृत गाइडलाइन जारी की जायेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2020 7:58 PM
an image

मुंबई : महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में 30 सितंबर तक लॉकडाउन (Lockdown in Maharashtra) बढ़ा दिया है. महाराष्ट्र देश के उन राज्यों में शामिल है, जहां कोरोनावायरस संक्रमण (Coronavirus Pandemic) के सबसे ज्यादा मामले हैं. 30 सितंबर तक जारी लॉकडाउन में अंतरजिला परिवहन को छूट दी गयी है. एक जिले से दूसरे जिले में सामानों और लोगों के आवागमन की छूट होगी. प्राइवेट बसों और मिनी बसों के परिचालन को भी मंजूरी दी गयी है. जल्द ही विस्तृत गाइडलाइन जारी की जायेगी.

30 सितंबर तक स्कूल, कॉलेज और शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने का निर्देश दिया गया है. सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार महाराष्ट्र में रविवार को कोविड-19 के एक दिन में 16,408 नये मामले सामने आने के साथ कुल आंकड़ा बढ़ कर 7,80,689 पहुंच गया. राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 296 और मरीजों की मौत हो जाने से राज्य में इस महामारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़ कर 24,399 हो गयी. अकेले मुंबई में रविवार को 1,237 मामले सामने आये और 30 मरीजों की मौत हुई.

इसके साथ ही मुंबई में संक्रमण के कुल मामले बढ़ कर 1,44,626 हो गये. वहीं, शहर में अब तक 7,626 मरीजों की मौत हुई है. मुंबई महानगर क्षेत्र के नवी मुंबई में 488 और कल्याण डोम्बीवली में 366 नये मामले सामने आये. पुणे में 1,163 मामले, पिंपरी चिंचवड में 1,072 , नागपुर शहर में 836, नासिक शहर में 1,049, कोल्हापुर शहर में 305, सांगली शहर में 297, लातूर में 154 और नांदेड़ में 128 मामले रविवार को सामने आये.

Also Read: महाराष्ट्र में फीस कम करने की मांग कर रहे ABVP के छात्रों को पुलिस ने पीटा, वीडियो आया सामने

विभाग ने बताया कि राज्य में करीब 7,690 मरीजों के इस रोग से उबरने के बाद उन्हें रविवार को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी. इसके साथ, राज्य में अब तक 5,62,401 मरीज संक्रमण मुक्त हो गये हैं. राज्य में कोविड-19 मरीजों की मृत्यु दर 3.13 प्रतिशत है. राज्य में अभी 1,93,548 मरीज इलाजरत हैं.

चंद्रपुर शहर में तीन सितंबर से एक सप्ताह तक पूर्ण लॉकडाउन

महाराष्ट्र के चंद्रपुर शहर में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर तीन सितंबर से एक सप्ताह तक कड़े नियमों के साथ लॉकडाउन रहेगा. कलेक्टर अजय गुलहणे द्वारा रविवार को जारी की गयी अधिसूचना के अनुसार आवश्यक वस्तुओं सहित सभी दुकानें इस दौरान बंद रहेंगी. उसने कहा कि सात दिवसीय लॉकडाउन के दौरान केवल दवा की दुकानें और आपात सेवाएं चालू रहेंगी.

जिला सूचना अधिकारी द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार पिछले 36 घंटे में कोविड-19 के 270 नए मामले सामने आने के बाद जिले में संक्रमण के मामले बढ़कर 2,344 हो गये उसने कहा कि जिले में कोविड-19 से अभी तक 26 लोगों की मौत भी हुई है. विज्ञप्ति के अनुसार जिले में अभी 1,094 मरीजों का कोविड-19 का इलाज जारी है और 1,224 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.

Posted By: Amlesh Nandan.

Exit mobile version