कोरोना से त्रस्त महाराष्ट्र में फिर से लॉकडाउन नहीं, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने जनता से की ये अपील
coronavirus Update: महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बेलगाम हो गयी है. राज्य कोरोना के कुल मामले एक लाख के करीब है. इसी बीच राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने लॉकडाउन की अटकलों को विराम देते हुए कहा कि राज्य में फिर से लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा.
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बेलगाम हो गयी है. राज्य कोरोना के कुल मामले एक लाख के करीब है. इसी बीच राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने लॉकडाउन की अटकलों को विराम देते हुए कहा कि राज्य में फिर से लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा. उन्होंने राज्य की जनता से अपील भी की वे कहीं भी भीड़ न लगाएं और सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें.
गौरतलब है कि कोरोना की रफ्तार को देखते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को लोगों को चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर लोग पाबंदियों का पालन नहीं करेंगे तो लॉकडाउन को बढ़ाना पड़ेगा.दरअसल मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मुंबई की बसों में चढ़ते लोगों के बीच हुई धक्का-मुक्की का वीडियो सामने आने के बाद ये बयान दिया था. मगर लोगों को इस बात से भी कोई फर्क नहीं पड़ रहा.
Please do not give into fake news about lockdown. As of now, Begin Again is in motion. @CMOMaharashtra Uddhav Thackeray ji has appealed to all citizens to ensure social distancing, so as to not get even close to a lockdown. Safety of citizens is and will be the only parameter.
— Aaditya Thackeray (@AUThackeray) June 12, 2020
इतने संक्रमण के बावजूद लोग नियमों की अनदेखी कर रहे हैं. महाराष्ट्र में कोरोना के संक्रमण ने सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए है. बीते हुए दिन से ज्यादा संक्रमितों का आना और बीते हुए दिन से ज्यादा लोगों का मर जाना, रोज की खबरों में शुमार हो गया है.
महाराष्ट्र में एक दिन में रेकॉर्ड 3607 नये मरीज
हर दिन महाराष्ट्र में बढ़ोतरी के आंकड़े नया रिकॉर्ड बना रहे हैं. शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3607 नए मरीज सामने आए हैं. यह अब तक एक दिन में सामने आयी सबसे बड़ी संख्या है. अब महाराष्ट्र में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 97,648 हो गयी है. पिछले 24 घंटे में पूरे राज्य में कुल 152 लोगों की मौत भी हुई है.मौत का आंकड़ा भी अब तक एक ही दिन में होने वाली मौत का रेकॉर्ड है.
अगर बात करें मुंबई की तो यहां कोरोना वायरस संक्रमण के 1,540 नये मामले सामने आने के साथ ही महानगर में संक्रमण का आंकड़ा 53,985 पहुंच गया. बीएमसी के बयान के मुताबिक, इस महामारी से 97 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 1,952 हो गयी है. बता दें कि महाराष्ट्र समेत कुछ राज्यों ने 30 जून तक लॉकडाउन लागू किया हुआ है. इनमें पश्चिम बंगाल, बिहार, तमिलनाडु, तेलंगाना, पंजाब, मिजोरम जैसे राज्य भी शामिल हैं.
Posted By: Utpal kant