‘ट्रेनें अभी नहीं चलने वाली हैं, वरना लॉकडाउन और बढ़ाना पड़ जाएगा’, उद्धव ठाकरे ने कही ये बात

कोरोना से बुरी तरह जूझ रहे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि राज्य में फंसे मजदूरों के लिए राज्य सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. रविवार को हुई प्रेस कांफ्रेंस में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने ट्रेनों के चलने को लेकर कहा कि ट्रेनें तो नहीं खुलेंगी, लेकिन मजदूरों को उनके घर भेजने के लिए सरकार लगातार कोशिश कर रही है

By Utpal Kant | April 26, 2020 2:48 PM

कोरोना से बुरी तरह जूझ रहे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि राज्य में फंसे मजदूरों के लिए राज्य सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. रविवार को हुई प्रेस कांफ्रेंस में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने ट्रेनों के चलने को लेकर कहा कि ट्रेनें तो नहीं खुलेंगी, लेकिन मजदूरों को उनके घर भेजने के लिए सरकार लगातार कोशिश कर रही है और इस बाबत दूसरे राज्यों से बात की जा रही है. अगर ट्रेनें चलेंगी तो कोरोना संक्रमण और बढ जाएगा.


Also Read: COVID-19: देश में कोरोना के मामले 26 हजार पार, आपके राज्य में कितने, देखें पूरी सूची

कहा कि कोटा में फंसे राज्य के छात्रों को भी सरकार वापस लाने के लिए बात कर रही है. उन्होंने कहा कि इस आपदा की आशंका किसी को नहीं थी. मुख्यमंत्री ने कहा कि वे हिन्दू, मुस्लिम, क्रिश्चयन सभी धर्मों के लोगों को धन्यवाद देना चाहेंगे. कोरोना से छिड़ी जंग को लेकर उद्धव ठाकरे ने मुस्लिम समुदाय के लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे कोरोना से जंग में सहयोग करें. सीएम ने कहा कि अभी गलियों में आकर नमाज पढ़ने का वक्त नहीं है. कहा कि वे अपील करते हैं कि लोग घर में ही रहकर नमाज अदा करें.

Also Read: कोरोना संकटः एक से एक लाख मौत का सफर 90 दिन में, दो लाख सिर्फ इतने दिनों में

अक्षय तृतीया को लेकर उद्धव ने कहा कि अक्षय तृतीया पर कोई उत्सव नहीं करने के लिए मैं आपका आभारी हूं. मैं अपील करना चाहता हूं कि रमजान पर भी प्रार्थना करने बाहर न जाएं. उन्होंने कहा- हर कोई पूछ रहा है कि भगवान कहां है? भगवान इस कठिन समय में हमारी सेवा कर रहे है-पुलिस, डॉक्टर, सफाई कर्मचारी सबमें है. महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण रोकने को लेकर उन्होंने कहा कि लॉकडाउन की वजह से हम कोरोना का तेजी से संक्रमण रोकने में सफल रहे हैं.

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने राज्य के लोगों को सलाह दी है कि इस वक्त राजनीति न करें, ये अच्छी पहल है. उद्धव ने कहा- दुखद है कि हमारे दो पुलिसकर्मियों की जान चली गई। सरकार की नीति के हिसाबसे उनके परिवारों की मदद की जाएगी.

कोरोना से बेहाल महाराष्ट्र

कोरोना की जांच के मामले में महाराष्ट्र ने देश के सभी राज्यों को पछाड़ दिया है. वहीं, 63 प्रतिशत मरीजों में कोई लक्षण नहीं दिखने (एसिम्टोमैटिक) से प्रशासन की चिंता बढ़ गई है.आरोग्य विभाग के अनुसार, राज्य में अब तक एक लाख से अधिक लोगों का कोरोना टेस्ट हो चुका है. बड़ी संख्या में टेस्ट कर राज्य सरकार रोजाना सैकड़ों पॉजिटिव मरीजों की पहचान कर रही है. आंकड़ों के अनुसार, 1,00,912 लोगों के टेस्ट में से 94,485 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. 6,427 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. ये आंकड़ा देश भर में किसी भी राज्य से सबसे ज्यादा है.

Next Article

Exit mobile version