Coronavirus in Maharashtra: मुंबई में एक स्कूल के 16 स्टूडेंट मिले कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप
Coronavirus in Maharashtra: संक्रमित पाये गये छात्रों में से एक के पिता पिछले दिनों कतर से लौटे थे. छात्र का जब टेस्ट किया गया तो उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई जो स्कूल की 11वीं कक्षा में पढ़ता है.
Coronavirus in Maharashtra : नवी मुंबई के घनसोली के एक स्कूल के सोलह छात्र कोरोना से संक्रमित पाये गये हैं. इन्हें एक स्थानीय कोविडकेयर सेंटर में भर्ती कराया गया है. नवी मुंबई नगर निगम (NMMC) के एक अधिकारी ने इस बाबत जानकारी देते हुए कहा कि सभी छात्र क्लास 8 वीं से 11 वीं के हैं.
बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमित पाये गये छात्रों में से एक के पिता पिछले दिनों कतर से लौटे थे. छात्र का जब टेस्ट किया गया तो उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई जो स्कूल की 11वीं कक्षा में पढ़ता है. इस खबर के प्रकाश में आने के बाद स्कूल के छात्रों का कोरोना टेस्ट करवाया गया जिसमें अबतक 16 छात्र संक्रमित पाये गये हैं. NMMC के एक अधिकारी ने बताया कि अब तक पिछले तीन दिनों में स्कूल में 811 छात्रों का कोरोना टेस्ट करवाया गया है. शनिवार को 600 अन्य छात्रों का भी टेस्ट करवाया जाएगा.
एक दिन में कोरोना संक्रमण के 7,145 नये मामले
इधर भारत में एक दिन में कोरोना संक्रमण के 7,145 नये मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,47,33,194 हो गयी है. वहीं इलाज करा रहे मरीजों की संख्या कम होकर 84,565 रह गयी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज जो आंकड़ा प्रस्तुत किया गया है उसके अनुसार 289 मरीजों की मौत पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण की वजह से हुई है. अबतक देश में 4,77,158 लोगों की जान कोरोना के कारण जा चुकी है. कोरोना क्रमण के दैनिक मामले पिछले 51 दिनों से 15,000 से कम बने हुए है.
Also Read: बूस्टर डोज से कम हो जाएगा ओमिक्रॉन का खतरा? भारत में अगले साल से इन लोगों को लगेगी तीसरी खुराक
स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.38 प्रतिशत
स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि इलाज करा रहे मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.24 प्रतिशत है जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है जबकि कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.38 प्रतिशत दर्ज की गयी, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है. कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में पिछले 24 घंटों में 1,850 मामलों की कमी दर्ज की गयी. आंकड़ों के मुताबिक, संक्रमण की दैनिक दर 0.57 प्रतिशत दर्ज की गयी. यह पिछले 75 दिनों से दो प्रतिशत से कम है.
Posted By : Amitabh Kumar