महाराष्ट्र के सात जिलों में मिले डेल्टा प्लस वेरिएंट के 21 मामले, स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने दी जानकारी
Delta Plus Variant Cases In Maharashtra देशभर में कोरोना वायरस की तीसरी लहर के संभावित खतरे के बीच डेल्टा प्लस वेरिएंट ने टेंशन बढ़ा दी है. कोरोना वायरस की दूसरी लहर का प्रकोप कम होने साथ ही अब ऐसी चर्चाएं जोर पकड़ रही है कि देश में तीसरी लहर डेल्टा प्लस वेरियंट के चलते आ सकती है. कोरोना की संभावित तीसरी लहर के प्रभाव को कम करने के लिए राज्यों ने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. इन सबके बीच, डेल्टा प्लस वेरियंट के मामले देश के तीन राज्यों केरल, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में सामने आने के बाद लोगों में एक बार फिर से कोविड के खतरे को लेकर खौफ बढ़ गया है. वहीं, महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में अब तक डेल्टा प्लस वेरिएंट के करीब 21 मामले सामने आए हैं.
Delta Plus Variant Cases In Maharashtra देशभर में कोरोना वायरस की तीसरी लहर के संभावित खतरे के बीच डेल्टा प्लस वेरिएंट ने टेंशन बढ़ा दी है. कोरोना वायरस की दूसरी लहर का प्रकोप कम होने साथ ही अब ऐसी चर्चाएं जोर पकड़ रही है कि देश में तीसरी लहर डेल्टा प्लस वेरियंट के चलते आ सकती है. कोरोना की संभावित तीसरी लहर के प्रभाव को कम करने के लिए राज्यों ने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. इन सबके बीच, डेल्टा प्लस वेरियंट के मामले देश के तीन राज्यों केरल, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में सामने आने के बाद लोगों में एक बार फिर से कोविड के खतरे को लेकर खौफ बढ़ गया है. वहीं, महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में अब तक डेल्टा प्लस वेरिएंट के करीब 21 मामले सामने आए हैं.
न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे बताया कि राज्य के 7 जिलों में डेल्टा प्लस वेरियंट के 21 मामले मिले हैं. उन्होंने कहा कि डेल्टा प्लस वेरिएंट शरीर में एंटीबॉडी को कम करता है. हम ऐसे मामलों को आइसोलेट कर रहे हैं और ट्रैवल हिस्ट्री, कांटेक्ट ट्रेसिंग और क्या उन्हें टीका लगाया गया है, जैसे सभी जानकारी ले रहे हैं. राजेश टोपे ने बताया कि अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि डेल्टा प्लस वैरिएंट के मामलों की बारीकी से निगरानी की जाए.
21 cases of Delta Plus variant have been found in 7 districts of the state. This variant reduces antibodies in the body. We are isolating such cases and taking all details like travel history, contact tracing & if they have been vaccinated: Rajesh Tope,Maharashtra Health Minister pic.twitter.com/wfdIxOrKHr
— ANI (@ANI) June 23, 2021
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि डेल्टा प्लस वेरिएंट के कारण कोई मौत नहीं हुई और कुछ इस वेरियंट से ठीक हो गए हैं. उन्होंने कहा कि डेल्टा प्लस वेरियंट से कोई बच्चा संक्रमित नहीं हुआ है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, डेल्टा प्लस वेरिएंट के अभी तक महाराष्ट्र में 21, मध्य प्रदेश में 6, केरल में 3, पंजाब में 1, तमिलनाडु में 3 और आंध्र प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और पंजाब में 1-1 मरीज मिले हैं. गौरतलब है कि केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने मंगलवार की प्रेस कांफ्रेंस में डेल्टा प्लस वेरिएंट को वेरिएंट ऑफ इंटरेस्ट बताया था, वेरिएंट ऑफ कंसर्न नहीं. लेकिन शाम होते-होते यह वेरिएंट वेरिएंट ऑफ कंसर्न हो गया.
Also Read: केरल में बढ़ रहा डेल्टा प्लस वेरिएंट का खौफ, तीन गांवों में केस मिलने के बाद हाई अलर्टUpload By Samir