महाराष्ट्र में डेल्टा प्लस वेरिएंट के मामले बढ़ने से सरकार की बढ़ी टेंशन, अब तक कुल 63 केस आए सामने

Delta Plus Variant in Maharashtra देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से दर्ज हो रही गिरावट के बीच महाराष्ट्र में डेल्टा प्लस वेरिएंट के मरीजों की संख्या में वृद्धि से सरकार की टेंशन बढ़ने लगी है. फिलहाल, राज्य में डेल्टा प्लस वेरिएंट मरीजों की संख्या बढ़कर 65 तक पहुंच गई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2021 9:23 PM

Delta Plus Variant in Maharashtra देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से दर्ज हो रही गिरावट के बीच महाराष्ट्र में डेल्टा प्लस वेरिएंट के मरीजों की संख्या में वृद्धि से सरकार की टेंशन बढ़ने लगी है. फिलहाल, महाराष्ट्र में डेल्टा प्लस वेरिएंट के मरीजों की संख्या बढ़कर 65 तक पहुंच गई है.

न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट में राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुधवार को दी जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र में जीनोम सीक्वेंसिंग के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के डेल्टा प्लस स्वरूप के कुल 65 मामले सामने आए हैं. इससे पहले राज्य स्वास्थ्य विभाग ने कहा था कि डेल्टा प्लस वेरिएंट से संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है. जबकि, बाकी मरीजों में हल्के और मध्यम लक्षण सामने आए. वहीं, उत्तर महाराष्ट्र के जलगांव में 13, जबकि तटीय कोंकण क्षेत्र के रत्नागिरी में डेल्टा प्लस वेरिएंट के 11 मरीज सामने आए थे.

विभाग की ओर से बीते दिनों में जारी किए गए एक बयान में कहा गया था कि जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए 80 प्रतिशत नमूनों में डेल्टा प्लस स्वरूप के संक्रमण की पुष्टि हुई. 45 मरीजों में से जलगांव से 13, रत्नागिरी से 11, मुंबई से 6, ठाणे से 5, पुणे से 3 और पालघर, सिंधुदुर्ग, सांगली, नंदुरबार, औरंगाबाद, कोल्हापुर और बीड से एक-एक हैं.

इसन सबके बीच, न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट में बीएमसी के हवाले से बताया गया है कि कोरोना वैक्सीन की खुराक की कमी के कारण 12 अगस्त और 13 अगस्त को मुंबई में राज्य सरकार और बीएमसी द्वारा संचालित केंद्रों पर कोविड​​​​-19 के खिलाफ टीकाकरण नहीं होगा.

Also Read: महाराष्ट्र में रात 10 बजे तक खुलेंगे शॉपिंग मॉल, स्वास्थ्य मंत्री बोले- ऐसी नौबत आई तो ‘संपूर्ण लॉकडाउन’

Next Article

Exit mobile version