Mumbai News: डिप्टी सीएम फडणवीस बोले- 2030 तक महाराष्ट्र की एक ट्रिलियन डॉलर की होगी अर्थव्यवस्था
संकल्प से सिद्धि कार्यक्रम के दौरान डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र राष्ट्र के विकास का पावर हाउस और विकास इंजन है. हमने 2015 में 2030 तक ट्रिलियन-डॉलर की अर्थव्यवस्था में विकसित होने का संकल्प लिया था, जिसे आज फिर से दोहराता हूं.
महाराष्ट्र भारतीय अर्थव्यवस्था का इंजन है. यदि हम एक राष्ट्र के रूप में प्रगति करते रहें, तो हम 7 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था बन सकते हैं. ये बात महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने संकल्प से सिद्धि कॉनफ्रेंस के दौरान कही. उन्होंने कहा कि हमने 2015 में 2030 तक एक ट्रिलियन-डॉलर की अर्थव्यवस्था में विकसित होने का संकल्प लिया था. मैं आज उस प्रतिज्ञा महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में को दोहराता हूं.
Maharashtra is Indian economy's engine. If we keep progressing as a nation, we can become a 7 trillion economy. We made a pledge in 2015 to grow to a trillion-dollar economy by 2030. I renew that pledge today, under Maha CM Eknath Shinde's leadership: Maha Dy CM Devendra Fadnavis pic.twitter.com/UJjMcERwah
— ANI (@ANI) July 8, 2022
महाराष्ट्र में सड़कों का बिछा बड़ा जाल- फडणवीस
फडणवीस ने आगे कहा, हम राज्य में एक ऐसा मॉडल लेकर आए हैं जो बुनियादी ढांचे, नवाचार और प्रौद्योगिकी को जोड़ती है. इससे हम अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लेंगे. यह समावेशी विकास का मॉडल होगा. हमने राज्य में बुनियादी ढांचे के मोर्चे पर बहुत सारी परियोजनाओं को शुरू किया है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्रालय ने राज्य में में सड़कों का एक बड़ा जाल बिछा दिया है. हम यहां विभिन्न शहरों में मेट्रो रेल नेटवर्क देख रहे हैं. हम चाहते हैं कि मुंबई मेट्रो का काम तेजी से आगे बढ़े.
Also Read: Maharashtra Cabinet: 11 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के बाद महाराष्ट्र मंत्रिमंडल विस्तार की संभावना
आजादी का अमृत महोत्सव भविष्य का प्रतिबिंब
उप मुख्यमंत्री फडणवीस के मुताबिक महाराष्ट्र समृद्धि महामार्ग एक ऐसी परियोजना है जो पूरे महाराष्ट्र को जोड़ेगी. इसे लेकर राज्य सराकर एकीकृत और पर्यावरण के अनुकूल तरीके से बेहतर सार्वजनिक परिवहन पर भी जोर दे रही हैं. इससे विकास के पथ पर बेहतर इकोसिस्टम बनेगा. फडण्वीस कहा, आजादी का अमृत महोत्सव भविष्य को प्रतिबिंबित करने और योजना बनाने का क्षण है. हम लक्ष्य को तभी प्राप्त कर सकते हैं जब हम वर्तमान में भविष्य के बारे में सोचते हैं. और इस दिशा में पहला कदम संकल्प लेना है.
महाराष्ट्र देश की विकास का इंजन
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि महाराष्ट्र देश की विकास का इंजन है और मुंबई एक तरह से आर्थिक राजधानी है. देश पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के अपने सपने को पूरा करना चाहता है, तो यह मुंबई और महाराष्ट्र के बिना संभव नहीं होगा.