महाराष्ट्र में इस बार दिवाली पर नहीं होगी आतिशबाजी, सरकार ने त्योहार को लेकर जारी किया एसओपी
महाराष्ट्र सरकार ने दिवाली समारोह के दौरान कोरोनोवायरस महामारी के प्रसार को रोकने के लिए बचने के लिए एक एसओपी जारी की है और नागरिकों से आग्रह किया है कि वे ध्वनी और वायु प्रदूषण को रोकने के लिए पटाखे फोड़ने से परहेज करें. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने गुरुवार को कहा कि वह इस साल लोगों के अपील करते हैं कि वायु प्रदूषण को रोकने के के लिए और कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि को रोकने के लिए पटाखों का इस्तेमाल कम करें.
महाराष्ट्र सरकार ने दिवाली समारोह के दौरान कोरोनोवायरस महामारी के प्रसार को रोकने के लिए बचने के लिए एक एसओपी जारी की है और नागरिकों से आग्रह किया है कि वे ध्वनी और वायु प्रदूषण को रोकने के लिए पटाखे फोड़ने से परहेज करें. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने गुरुवार को कहा कि वह इस साल लोगों के अपील करते हैं कि वायु प्रदूषण को रोकने के के लिए और कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि को रोकने के लिए पटाखों का इस्तेमाल कम करें.
टोपे ने कहा, ” हम लोगों से अपील करते हैं कि वे पटाखा रहित दिवाली मनाएं और हमें पूरा विश्वास है कि लोग लोगों के स्वास्थ्य की बेहतरी के लिए सहयोग करेंगे. पटाखों के कारण होने वाले धुएं से लोगों को असुविधा होती है. राज्य में कोरोनावायरस के प्रकोप दो देखते हुए पटाखा रहित दिवाली मनानी चाहिए.
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 5,246 नये मामले सामने आये इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या 17,13,444 हो गयी है. राज्य में एक्टिव केस की संख्या 1,06,519 है जबकि 15,51,282 लोग संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं गुरूवार को संक्रमण से 256 नयी मौत दर्ज की गयी है. इसके साथ ही संक्रमण से मरनेवालों की संख्या 44,804 हो गयी है.
Also Read: महाराष्ट्र सरकार ने दी इजाजत फिर भी नहीं खुलेगा सिनेमाघर, पढ़ें क्या रहा कारण
कर्नाटक में 3156 नये मामलों को साथ कोरोना संक्रमितों की संख्या 8,38,929 हो गयी है. यहां एक्टिव केस की संख्या 33,095 है. जबकि अब तक 7,94,503 लोग संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में कोरोना से मरनेवालों की संख्या 11,312 है. वहीं आंध्र प्रदेश में 3,745 नये मामलों के साथ कोरोना संक्रमितों की संख्या 8,35,953 हो गयी है. जबकि एक्टिव केस की संख्या 21,878 है. प्रदेश में सक्रमण से अब तक 8,07,318 लोग ठीक हो चुके हैं. जबकि 6,757 लोगों की मौत हो चुकी है.
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 84 लाख के पार हो गयी है. स्वास्थ्य मंत्रालय जारी आंकड़ो के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 47,638 नये मामले सामने आये. इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 84,11,724 हो गयी है. पिछले 24 घंटे में 670 लोगों की मौत कोरोना से हुई है इसके साथ ही देश में कोरोना से मरनेवालों की संख्या 1,24,985 हो गयी है. देश में फिलहाल एक्टिव केस की संख्या 5,20,773 है, जबकि अब तक 77,65,966 लोग संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं.
Posted By: Pawan Singh