15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

100 करोड़ वसूली मामलाः अनिल देशमुख पर कसा ईडी का शिकंजा, सहायक पलांडे और शिंदे की कोर्ट में पेशी, देशमुख भी हो सकते हैं गिरफ्तार

महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. 100 करोड़ रुपये की वसूली मामले को लेकर ईडी का शिकंजा उनपर कसता जा रहा है. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने इस मामले में अनिल देशमुख के पीए कुंदन शिंदे और पीएस संजीव पलांडे को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों को ईडी आज कोर्ट में पेश भी कर रही है. वहीं, माना जा रहा है कि ईडी अनिल देशमुख पर भी शिकंजा कस सकती है

  • 100 करोड़ रुपये बसूली मामला

  • अनिल देशमुख पर कस रहा है ईडी का शिकंजा

  • पीए अनिल देशमुख और कुंदन शिंदे गिरफ्तार

महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. 100 करोड़ रुपये की वसूली मामले को लेकर ईडी का शिकंजा उनपर कसता जा रहा है. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने इस मामले में अनिल देशमुख के पीए कुंदन शिंदे और पीएस संजीव पलांडे को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों को ईडी आज कोर्ट में पेश भी कर रही है. वहीं, माना जा रहा है कि ईडी अनिल देशमुख पर भी शिकंजा कस सकती है. बता दें, ईडी ने अनिल देशमुख के नागपुर आवास पर बीते दिन छापेमारी की थी.

बता दें, ईडी ने शुक्रवार को पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के नागपुर और मुंबई स्थित आवासों पर छापेमारी की थी. इसके अलावा उनके निजी सहायक संजीव पलांडे और कुंदन शिंदे के मुंबई स्थित आवासों की भी ईडी ने तलाशी ली थी. बता दें, 100 करोड़ उगाही मामले को लेकर ईड़ी पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख और उनके दो सहायक संजीव पलांडे और कुंदन शिंदे के खिलाफ पूछताछ कर रही है.

गौरतलब है कि, मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह ने पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख पर सौ करोड़ की उगाही के आरोप लगाए थे. जिसके बाद सीबीआई ने बॉम्बे हाइ कोर्ट के आदेश पर इसके खिलाफ एक मामला दर्ज किया था और प्रारंभिक जांच भी की थी. इसके बाद ईडी में मामला दर्ज किया गया. सीबीआई की प्राथमिकी के बाद ही ईड़ी ने देशमुख, पलांडे और शिंदे के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग ऐक्ट के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया.

इधर, ईडी की छापेमारी के बाद महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख ने खुद को निर्दोश बताते हुए कहा कि सच्चाई जल्द ही लोगों के सामने आएगी. उन्होंने ये भी कहा कि वो ईडी को जांच में पूरा सहयोग करेंगे. वहीं, बीजेपी का कहना है कि, संजीव पलांडे और कुंदन शिंदे की गिरफ्तारी के बाद अब जल्द ही अनिल देशमुख हो भी ईडी द्वारा गिरफ्तार कर लिए जाएंगे.

Also Read: Farmer Protest: किसानों की आज ट्रैक्टर रैली, आंदोलन की आड़ में ISI रच रहा है खतरनाक साजिश, खुफिया एजेंसी ने किया अलर्ट, जाने क्या है ‘आतंक की योजना’

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें