Maharashtra News: महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे केंद्र में मंत्री नहीं बनेंगे. शिवसेना नेता संजय शिरसाट ने यह बात कही है. टीवी न्यूज आजतक की एक रिपोर्ट के मुताबिक शिवसेना नेता शिरसाट ने शुक्रवार को कहा है कि एकनाथ शिंदे केंद्रीय मंत्री का पद नहीं लेंगे. उन्होंने यह भी कहा है कि अगर वो डिप्टी सीएम का पद भी स्वीकार नहीं करते हैं तो यह पद पार्टी के किसी और नेता को दिया जाएगा. बता दें, बीते दिनों पीएम मोदी और अमित शाह से फोन पर बात और फिर मुलाकात के बाद ही शिंदे की ओर से बयान आया था कि वो सीएम को लेकर बीजेपी के फैसले मानेंगे. सीएम पद को लेकर उनकी ओर से कोई अड़चन भी नहीं आएगी.
शिवसेना नेता संजय शिरसाट का बयान
मीडिया से बात करते हुए हुए शिरसाट ने कहा कि एकनाथ शिंदे कल तक इस पूरे मामले पर विचार कर लेंगे. जवाब भी दे देंगे. इस बीच शिरसाट ने यह भी कहा कि वो निश्चित रूप से केंद्र सरकार में मंत्री नहीं बनेंगे.
बीजेपी का हो सकता है महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री
बता दें, महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद को लेकर महायुति नेताओं की बैठक अभी भी चल रही है. राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि इस बार सीएम बीजेपी की ओर से होगा. वहीं, एकनाथ शिंदे और अजित पवार को डिप्टी सीएम का पद दिया जाएगा. हालांकि इस बीच शुक्रवार को शिवसेना के नेता ने संजय शिरसाट ने बड़ा बयान सामने आया है.
क्या देवेंद्र फडणवीस बनेंगे सीएम?
गुरुवार देर रात देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. इस दौरान मंत्री पद को लेकर विस्तार से चर्चा की गई थी. बताया जा रहा है कि बैठक में मुख्यमंत्री पद, कैबिनेट बर्थ और शपथ ग्रहण समारोह पर बात की. इसी कड़ी में बीजेपी सूत्रों के हवाले से खबर है कि महाराष्ट्र के सीएम पद के लिए देवेंद्र फडणवीस का नाम करीब-करीब तय हो चुका है. सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि बीजेपी के पास सीएम पद और गृह विभाग रह सकता है. जबकि, शिवसेना (शिंदे गुट) को शहरी विकास और लोक निर्माण विभाग दिया जा सकता है. वहीं, अजित पवार को वित्त विभाग मिल सकता है.