Loading election data...

एकनाथ शिंदे गुट की दो टूक, एनसीपी ग्रुप के साथ बीजेपी में शामिल हुए अजित पवार तो हम सरकार में नहीं रहेंगे

शिवसेना के प्रवक्ता संजय शिरसाट ने कहा है कि अगर अजित पवार एनसीपी के नेताओं के समूह के साथ बीजेपी के साथ हाथ मिलाते हैं तो एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना महाराष्ट्र में सरकार का हिस्सा नहीं रहेगी.

By Samir Kumar | April 19, 2023 8:44 PM
an image

Maharashtra Politics: शिवसेना के प्रवक्ता संजय शिरसाट ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर अजित पवार एनसीपी (NCP) के नेताओं के समूह के साथ बीजेपी (BJP) के साथ हाथ मिलाते हैं तो मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे नीत शिव सेना महाराष्ट्र में सरकार का हिस्सा नहीं रहेगी.

एनसीपी धोखा देने वाली पार्टी: शिवसेना प्रवक्ता

शिवसेना के प्रवक्ता संजय शिरसाट ने मंगलवार को मुंबई में पत्रकारों से कहा कि उन्हें लगता है, एनसीपी प्रत्यक्ष रूप से बीजेपी से हाथ नहीं मिलाएगी. महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना और बीजेपी की गठबंधन सरकार है. उन्होंने कहा, हमारी रणनीति स्पष्ट है. एनसीपी वह पार्टी है जो धोखा देती है. हम एनसीपी के साथ मिलकर शासन नहीं करेंगे. अगर बीजेपी, एनसीपी के साथ जाती है तो महाराष्ट्र को यह पसंद नहीं आएगा. हमने उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना से बाहर होने का फैसला किया, क्योंकि लोगों को हमारा कांग्रेस और एनसीपी के साथ होना पसंद नहीं था.

एनसीपी में नहीं रहना चाहते अजित पवार!

संजय शिरसाट ने कहा कि अजित पवार ने कुछ नहीं कहा है, इसका मतलब है कि वह एनसीपी में नहीं रहना चाहते. शिवसेना के नेता ने कहा, हमने कांग्रेस और एनसीपी को छोड़ा, क्योंकि हम उनके साथ नहीं रहना चाहते थे. अजित पवार को वहां पूरी आजादी नहीं है. इसलिए अगर वह एनसीपी को छोड़ते हैं तो हम उनका स्वागत करेंगे. अगर वे एनसीपी के नेताओं के समूह के साथ आएंगे तो हम सरकार का हिस्सा नहीं रहेंगे.

अपने बेटे के चुनाव हारने की वजह से नाराज हैं अजित पवार

शिवसेना के प्रवक्ता ने कहा कि अजित पवार अपने बेटे पार्थ पवार के चुनाव हारने की वजह से नाराज हैं. उनकी नाराजगी का शीर्ष अदालत के समक्ष लंबित शिवसेना के 16 विधायकों को अयोग्य ठहराने की याचिका के मामले से कोई संबंध नहीं है. पार्थ पवार को 2019 लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र के मावल निर्वाचन क्षेत्र से हार का सामना करना पड़ा था. संजय शिरसाट ने कहा कि अजित पवार का संपर्क में नहीं होना कोई नई बात नहीं है, लेकिन उनकी नाराजगी जो मीडिया द्वारा दिखाई जा रही है और शीर्ष अदालत के समक्ष लंबित हमारे मामले का कोई संबंध नहीं है. अजित पवार उनके बेटे पार्थ पवार की हार की वजह से नाराज हैं. शिरसाट को हाल ही में एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना का प्रवक्ता नियुक्त किया गया था.

Exit mobile version