Maharashtra Elections 2024: एक्शन में चुनाव आयोग, सीएम एकनाथ शिंदे के बैग की फिर से हुई जांच
Maharashtra Elections 2024: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग की टीम एक्शन में है. लगातार नेताओं के बैग और हेलीकॉप्टर की जांच की जा रही है.
Maharashtra Elections 2024: चुनाव आयोग के अधिकारियों ने आज ठाणे में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बैग की फिर से जांच की. मुख्यमंत्री रेमंड हेलीपैड से पार्टी कार्यकर्ताओं के निर्वाचन क्षेत्रों में बैठक के लिए कोंकण जा रहे थे.
गृह मंत्री अमित शाह के हेलीकॉप्टर की भी हुई जांच
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के हेलीकॉप्टर की भी महाराष्ट्र में जांच की गई. शुक्रवार को हिंगोली में जब वो चुनाव प्रचार करने पहुंचे तो उस दौरान निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने उनके हेलीकॉप्टर की जांच की.
अमित शाह ने हेलीकॉप्टर जांच की जानकारी दी, कहा- स्वस्थ चुनाव प्रणाली में सभी योगदान दें
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हेलीकॉप्टर जांच की जानकारी खुद से दी. उन्होंने जांच से जुड़ा एक वीडियो एक्स पर साझा करते हुए कहा कि बीजेपी निष्पक्ष चुनाव और स्वस्थ चुनाव प्रणाली में विश्वास करती है. उन्होंने आगे कहा, बीजेपी निर्वाचन आयोग के नियमों का पालन करती है.
महाराष्ट्र चुनाव में जारी है बैग जांच की राजनीति
निर्वाचन आयोग के अधिकारियों द्वारा नेताओं के सामान की जांच करने की घटना उस समय चुनावी मुद्दे में तब्दील हो गई जब शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे के बैग की जांच की गई थी. कुछ दिन पहले लातूर और यवतमाल जिलों में पहुंचने के बाद चुनाव आयोग के अधिकारियों ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के एक बैग की जांच की थी. ठाकरे ने इस जांच से संबंधित वीडियो साझा करते हुए पूछा था कि क्या मुख्यमंत्री, राज्य के दोनों उपमुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं पर भी उनके चुनाव प्रचार के दौरान यही नियम लागू किया जायेगा. इस घटना के बाद महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के बैग की भी जांच की गई थी.