और बढ़ी केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के बेटों की मुश्किलें, अब इस मामले में केस दर्ज
मामले पर नितेश राणे की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा है कि महाराष्ट्र में सच बोलना गुनाह हो गया है कोई भी सच बात बोलेगा तो उसे तुरंत नोटिस भेजने का काम किया जाता है और FIR दर्ज हो जाता है. हमने दाऊद जैसे आतंकवादी के खिलाफ बात किया जिसने मुंबई में बम ब्लास्ट किया.
एनसीपी नेता सूरज चव्हाण की शिकायत पर मुंबई के आज़ाद मैदान पुलिस स्टेशन में केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के बेटे भाजपा विधायक नितेश राणे और नीलेश राणे के खिलाफ मामला दर्ज़ किया गया है. उनपर आरोप लगाया गया है कि नीलेश राणे ने NCP प्रमुख शरद पवार को दाऊद इब्राहिम से जोड़ा था.
मामले पर नितेश राणे की प्रतिक्रिया आई है. न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा है कि महाराष्ट्र में सच बोलना गुनाह हो गया है कोई भी सच बात बोलेगा तो उसे तुरंत नोटिस भेजने का काम किया जाता है और FIR दर्ज हो जाता है. हमने दाऊद जैसे आतंकवादी के खिलाफ बात किया जिसने मुंबई में बम ब्लास्ट किया. नवाब मलिक जो उसके साथ हैं उसे गिरफ्तार किया जाना चाहिए.
दरअसल, सिंधदुर्ग में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नीलेश नारायण राणे ने शरद पवार को कटघरे में खड़ा करते हुए कुछ कटाक्ष किया था. उन्होंने कहा था कि अनिल देशमुख से इस्तीफा लेने वाले शरद पवार और नवाब मलिक इस्तीफा क्यों नहीं देते? क्या कोई अलग राजनीति चल रही है? नीलेश राणे ने कहा था कि मुझे संदेह है कि महाराष्ट्र में शरद पवार दाऊद का आदमी है. जिसने बम विस्फोट में आरोपी को भुगतान करने का काम किया. यही नहीं उन्होंने कहा कि दाऊद के साथ आर्थिक लेन-देन करते हुए नवाब मलिक का समर्थन करते हैं और यदि अनिल देशमुख तुरंत इस्तीफा दे देते हैं, तो आपका नवाब मलिक से क्या रिश्ता है ?
Also Read: CRPF जवान की हत्या करने वाले को पुलिस ने दबोचा, लश्कर के आदेश पर मारी थी गोली दिशा सालियान ‘मानहानि’ मामलाइससे पहले दिशा सालियान ‘मानहानि’ मामले में केन्द्रीय मंत्री नारायण राणे की अग्रिम जमानत अर्जी का विरोध करते हुए मुंबई पुलिस ने पिछले गुरुवार अदालत को बताया कि उन्होंने पूछताछ के दौरान केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बारे में झूठा बयान दिया. इसबीच, सत्र अदालत ने राणे और उनके विधायक बेटे नितेश राणे को मिली अंतरिम राहत 15 मार्च तक के लिए बढ़ा दी है. आपको बता दें कि बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मौत के संबंध में कुछ बयान देने को लेकर राणे पिता-पुत्र के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. इसी संबंध में पिता-पुत्र ने अग्रिम जमानत अर्जी दायर की है.