Maharashtra: भंडारा जिला अस्पताल में भीषण आग, 10 नवजातों की मौत, मुआवजे की घोषणा
महाराष्ट्र के भंडारा जिले में एक सरकारी अस्पताल में आग लगने से 10 नवजात बच्चों की मौत हो गई. भंडारा डिस्ट्रिक्ट जनरल हॉस्पिटल शुक्रवार देर रात शॉर्ट सर्किट के कारण बच्चों के वार्ड में आग लग गई.
महाराष्ट्र के भंडारा जिले में एक सरकारी अस्पताल में आग लगने से 10 नवजात बच्चों की मौत हो गई. दरअसल, भंडारा डिस्ट्रिक्ट जनरल हॉस्पिटल शुक्रवार देर रात शॉर्ट सर्किट के कारण सिक न्यूबॉर्न केयर यूनिट वार्ड में आग लग गई. उस समय वार्ड में 17 नवजातों को रखा गया था. जिसमें से 10 की मौत मौके पर ही हो गई. हालांकि, हादसे से 7 बच्चों को बचा लिया गया है. वहीं, महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा है कि, भंडारा जिला अस्पताल हादसे में मृतक के परिजनों को 5 लाख रुपये की राशि दी जाएगी.
Ex-gratia of Rs 5 lakhs each to be given to the deceased's family in the Bhandara District General Hospital fire: Rajesh Tope, Health Minister, Maharashtra.
— Prasar Bharati News Services & Digital Platform (@PBNS_India) January 9, 2021
भंडारा डिस्ट्रिक्ट जनरल हॉस्पिटल में शुक्रवार देर रात शार्ट सर्किट के कार आग लगी थी. जिससे सिक न्यूबॉर्न केयर यूनिट में रखे 10 बच्चों की मौत हो गई है. देर रात ड्यूटी पर मौजूद नर्सों ने वॉर्ड से धुआं निकलते देखा तो भागकर वार्ड में गई. लेकिन तबतक देर हो चुकी थी. आग और धुएं के कारण 10 नवजात बच्चों की मौत हो चुकी थी.
Ten children died in a fire that broke out at Sick Newborn Care Unit (SNCU) of Bhandara District General Hospital at 2 am today. Seven children were rescued from the unit: Pramod Khandate, Civil Surgeon, Bhandara, Maharashtra pic.twitter.com/bTokrNQ28t
— ANI (@ANI) January 9, 2021
अस्पताल के न्यूबॉर्न केयर यूनिट में आग लगने के बाद नर्सों ने तुरंत अस्पताल के अन्य कर्मियों की सचेत किया. साथ ही अधिकारियों को भी सूचित किया गया. इसके बाद अग्निशमन दल और आम जनों की मदद से तत्काल राहत और बचाव कार्य शुरु किया गया. लेकिन 10 नवजातों के नहीं बचाया जा सका. हालांकि, पूरे मामले में राहत की बात यहीं रही कि 7 बच्चों को बचा लिया गया है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र के भंडारा जिला अस्पताल में लगी आग पर दुख जताया है. उन्होंने इसे कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना है. उन्होंने यह भी कहा कि मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. वहीं, राहुल गांधी ने ट्वीट कर महाराष्ट्र सरकार से पीड़ितों की सहायता करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि पीड़ितों की सहायता करे महाराष्ट्र सरकार.
महाराष्ट्र के भंडारा ज़िला अस्पताल में लगी आग दुर्घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। भगवान उन्हें इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति दे: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (फाइल तस्वीर) pic.twitter.com/W8E6XMSU47
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 9, 2021
इधर, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भंडारा जिला अस्पताल में आग मामले को लेकर स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे के साथ-साथ भंडारा जिले के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से बात की है. और पूरे मामले की जांच के आदेश दिये है.
Maharashtra Chief Minister Uddhav Thackeray spoke to Health Minister Rajesh Tope as well as District Collector and Superintendent of Police of Bhandara district over the fire incident in District General Hospital. He has also ordered a probe: Chief Minister's Office (CMO) https://t.co/ERZuBxVlsk
— ANI (@ANI) January 9, 2021
महाराष्ट्र के भंडारा जिला अस्पताल हादसे पर पीएम नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है. उन्होंने कहा कि भंडारा, महाराष्ट्र में दिल दहला देने वाली त्रासदी, जिसमें हमने कीमती युवा जीवन खो दिया है”
https://twitter.com/ANI/status/1347749723097088001
राष्ट्रपति ने जताया दुख
महाराष्ट्र के भंडारा अस्पताल हादसे में भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गहरा दुख जताया है. उन्होंने कहा कि, अग्नि हादसे में शिशुओं की असामयिक मृत्यु से मुझे गहरा दुख हुआ है. इस ह्रदय विदारक घटना में अपनी संतानों को खोने वाले परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना.
महाराष्ट्र के भंडारा में हुए अग्नि हादसे में शिशुओं की असामयिक मृत्यु से मुझे गहरा दुख हुआ है। इस ह्रदय विदारक घटना में अपनी संतानों को खोने वाले परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना।
— President of India (@rashtrapatibhvn) January 9, 2021
Posted by : Pritish Sahay