16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फडणवीस ने बताया, महाराष्ट्र में कब और कैसे बनेगी भाजपा की सरकार

Former Chief Minister, Devendra Fadnavis, BJP government, Maharashtra महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शिवसेना गठबंधन सरकार को लेकर बड़ा बयान दे दिया है. उन्होंने भविष्यवाणी कर दी है कि राज्य की उद्धव ठाकरे सरकार अधिक दिनों तक नहीं टिक पायेगी.

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शिवसेना गठबंधन सरकार को लेकर बड़ा बयान दे दिया है. उन्होंने भविष्यवाणी कर दी है कि राज्य की उद्धव ठाकरे सरकार अधिक दिनों तक नहीं टिक पायेगी. उन्होंने बिहार चुनाव में एनडीए की जीत पर बोलते हुए महाराष्ट्र सरकार को लेकर भी बयान दे दिया.

फडणवीस ने कहा, हमें बहुत खुशी है कि बिहार की जनता ने एक बार फिर NDA पर भरोसा जताया है. लोगों ने मोदी जी को देखकर वोट किया और नीतीश कुमार जी की साफ छवि का भी हमें फायदा मिला.

उन्होंने आगे कहा, जहां तक महाराष्ट्र में सत्ता परिवर्तन का सवाल है हम उसकी तरफ नज़र गड़ाए नहीं बैठे हैं. ये जो सरकार महाराष्ट्र में है ये अपने बोझ से एक दिन चरमराएगी. ऐसी सरकारें चलती नहीं हैं. फडणवीस ने इसके साथ ये भी बता दिया कि राज्य में उनकी सरकार कब बनेगी. उन्होंने कहा, महाराष्ट्र में जिस दिन सरकार चरमराएगी उस दिन हम वैकल्पिक सरकार देंगे.


Also Read: Bihar Election Result 2020: बेटे व पार्टी की हार पर छलका शत्रुघ्न सिन्हा का दर्द, EVM और PM मोदी पर कही ये बात

गौरतलब है कि बिहार में एनडीए की बहुमत के साथ जीत हुई, लेकिन राजद ने तेजस्वी की अगुआई में बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया है. जिसके बाद तेजस्वी की सभी तारीफ कर रहे हैं. शिवसेना सांसद संजय राउत ने भी राजद नेता तेजस्वी यादव की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह बिहार विधानसभा चुनाव में मैन ऑफ द मैच बनकर उभरे हैं और 2024 के लोकसभा चुनाव में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. बिहार की 243 सदस्यीय विधानसभा में, राजग ने 125 सीटें जीती हैं, जबकि विपक्षी महागठबंधन को 110 सीटें मिली हैं.

Also Read: Bihar Election Result 2020: बिहार चुनाव में जीत पर CM नीतीश को मिली खास बधाई, दलाई लामा ने इस तरह से दी शुभकामनाएं

Posted By – Arbind Kumar Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें