Loading election data...

महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख की न्यायिक हिरासत बढ़ी, अब 13 सितंबर तक होगी पूछताछ

मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने आरोप लगाया था कि तत्कालीन गृह मंत्री देशमुख ने पुलिसकर्मियों को शहर के रेस्तराओं और बार से प्रति माह 100 करोड़ रुपये की वसूली करने का निर्देश दिया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2022 9:38 PM

महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को मंगलवार को विशेष पीएमएलए कोर्ट ने 100 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार मामले में महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ाकर 13 सितंबर तक कर दी है. बताते चले कि देशमुख को 1 नवंबर 2021 में प्रवर्तन निदेशालय ने और बाद में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार किया था.


पिछले साल सीबीआई ने किया था गिरफ्तार

सीबीआई ने देशमुख और उनके निजी सहयोगियों संजीव पलांडे तथा कुंदन शिंदे के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून के प्रावधानों के तहत आरोप दायर किये हैं. पिछले साल नवंबर में गिरफ्तार किए गए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता देशमुख वर्तमान में धनशोधन के मामले में न्यायिक हिरासत में हैं और शहर की ऑर्थर रोड जेल में बंद हैं. धनशोधन के मामले की जांच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा की जा रही है.

जानें पूरा मामला

मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने आरोप लगाया था कि तत्कालीन गृह मंत्री देशमुख ने पुलिसकर्मियों को शहर के रेस्तराओं और बार से प्रति माह 100 करोड़ रुपये की वसूली करने का निर्देश दिया था. देशमुख ने आरोपों से इनकार किया था लेकिन बंबई उच्च न्यायालय द्वारा सीबीआई को उनके खिलाफ मामला दर्ज करने का निर्देश दिए जाने के बाद उन्हें अपने पद से हटना पड़ा था.

देशमुख को सीने में दर्द की शिकायत 

गौरतलब है कि अनिल देशमुख की शुक्रवार को जेल में ही तबीयत खराब हो गई थी. जेल के एक अधिकारी ने बताया कि भ्रष्टाचार के एक कथित मामले में यहां आर्थर रोड जेल में बंद देशमुख को चक्कर आया और वह बेहोश हो गये थे. उन्होंने बताया कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता ने सीने में दर्द की शिकायत की थी. अधिकारी ने बताया कि देशमुख का अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

इनपुट- भाषा के साथ

Also Read: महाराष्ट्र: ईडी ने अनिल देशमुख के खिलाफ 7 हजार पन्नों का चार्जशीट किया दाखिल, मुख्य आरोपी के तौर पर नामित

Next Article

Exit mobile version