15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाराष्ट्र में लू का कहर: 11 लोगों की मौत, 19 की हालत नाजुक, CM शिंदे ने किया मुआवजे का ऐलान

महाराष्ट्र में लू का कहर: भूषण पुरस्कार समारोह के दौरान हुई लोगों की मौत पर प्रदेश के सीएम एकनाथ शिंदे ने दुख जताया है. उन्होंने अस्पताल जाकर बीमार लोगों से भी मुलाकात की है. वहीं, सीएम शिंदे ने सभी मृतक के परिजनों को 5-5 लाख रुपये बतौर मुआवजा देने की घोषणा की है.

महाराष्ट्र में लू का कहर: महाराष्ट्र सरकार की ओर से नवी मुंबई में आयोजित महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार समारोह के दौरान तेज धूप की चपेट में आने से करीब 11 लोगों मौत हो गई. वहीं 120 लोग बीमार हो गये हैं, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मरने वालों में 8 महिलाएं शामिल हैं, इनमें ज्यादातर बुजुर्ग हैं. बता दें, कार्यक्रम में लाखों लोगों ने हिस्सा लिया था. नवी मुंबई के खारघर के एक मैदान में सुबह साढ़े 11 बजे से लेकर दिन के 1 बजे तक यह कार्यक्रम चला. इस दौरान दिन का अधिकतम तापमान 38 डिग्री रहा था.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कार्यक्रम में लाखों लोग शरीक हुए थे. कार्यक्रम में शामिल होने महाराष्ट्र के दूर-दराज से लोग आये थे. महाराष्ट्र के अलावा मध्य प्रदेश, कर्नाटक और गुजरात से भी लोग कार्यक्रम में शामिल होने आए थे. हालांकि कार्यक्रम में आने वाले लोगों के लिए बैठने की व्यवस्था की गई थी, लेकिन भारी भीड़ के कारण वो नाकाफी साबित हो रही थी. इसके अलावा धूप से बचने के इंतजाम की भी कमी हो गई. जिसके कारण कई लोग तेज धूप की जग में आकर बीमार हो गये और 11 लोगों की जान चली गई.

मृतकों के परिजनों को सरकार ने दिया 5-5 रुपये का मुआवजा: भूषण पुरस्कार समारोह के दौरान हुई लोगों की मौत पर प्रदेश के सीएम एकनाथ शिंदे ने दुख जताया है. उन्होंने अस्पताल जाकर बीमार लोगों से भी मुलाकात की है. वहीं, सीएम शिंदे ने सभी मृतक के परिजनों को 5-5 लाख रुपये बतौर मुआवजा देने की घोषणा की है. साथ ही कहा की बीमार लोगों का अस्पताल में मुफ्त इलाज किया जाएगा. सीएम शिंदे ने कहा कि मरीजों के इलाज में किसी किस्म की कमी नहीं होनी चाहिए.

Also Read: Hit And Run: महाराष्ट्र में कार चालक ने ट्रैफिक पुलिस को टक्कर के बाद 20 किलोमीटर तक घसीटा, गिरफ्तार

अमित शाह ने दिया पुरस्कार: महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के खारघर क्षेत्र में आयोजित समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आध्यात्मिक नेता एवं समाज सुधारक अप्पासाहेब धर्माधिकारी को यह पुरस्कार प्रदान किया. इवेंट में उनके लाखों प्रशंसक शामिल हुए थे. इसी दौरान कई लोग तेज धूम की चपेट में आकर बीमार हो गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें