Maharashtra: महाराष्ट्र में लगातार बारिश से जानमाल का नुकसान, अब तक 76 लोगों की हुई मौत

महाराष्ट्र में बारिश और बाढ़ से अब तक 76 लोगों की मौत हुई है. आपदा प्रबंधन विभाग ने बताया कि यह आंकड़े 1 जून से अब तक हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2022 4:38 PM

महाराष्ट्र में बारिश से अबतक 76 लोगों की मौत हो चुकी है. यह आंकड़ा 1 जून से अब तक के हैं. राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार पिछले घंटों में 76 में से 9 की मौत हुई है. वहीं, 838 घर क्षतिग्रस्त हुए और 4916 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है, आपदा प्रबंधन विभाग और पुनर्वास विभाग द्वारा 35 राहत शिविर स्थापित किए गए हैं. विभाग के अनुसार जून से अब तक 125 जानवरों की भी जान गई है.


इन जिलों में रेड अलर्ट जारी 

महाराष्ट्र में रविवार को भी विभिन्न स्थानों पर खराब मौसम और बारिश का कहर जारी रहा. कई प्रमुख नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. मौसम विभाग (आईएमडी) मुंबई के मुताबिक कई जिलों में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. विभाग ने बताया कि 10 जुलाई से अगले 4 दिनों तक भारी कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. रायगढ़, रत्नागिरी, पुणे और सतारा में रेल अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने बताया कि इन जिलों में बारिश होने की प्रबल संभावना है.

मराठवाड़ा में बाढ़ से 130 गांव प्रभावित 

मराठवाड़ा और विदर्भ में हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से आई बाढ़ से कम से कम 130 गांव प्रभावित हुए हैं और 200 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजना पड़ा. वहीं, हिंगोली जिले के एक अधिकारी ने कहा कि भारी बारिश और बाढ़ के कारण दो गांवों से अब तक कम से कम 200 लोगों को निकाला गया है. पिछले कुछ दिनों से राज्य के मराठवाड़ा क्षेत्र में स्थित हिंगोली जिले के कुछ हिस्सों में बेहद भारी बारिश हो रही है.

Also Read: Weather Forecast News: महाराष्ट्र-तेलंगाना में बारिश का हाई अलर्ट, बिहार, झारखंड, यूपी में ऐसा रहेगा मौसम
बाढ़ संबंधी चेतावनी के लिए रत्नागिरि में प्रणाली स्थापित

महाराष्ट्र के रत्नागिरि जिला प्रशासन ने पिछले साल जुलाई में जिले में बारिश के चलते 20 से अधिक लोगों की मौत के बाद बाढ़ एवं भूस्खलन के बारे में प्रभावी संचार के लिए विभिन्न स्थानों पर रीयल-टाइम डेटा एक्विजिशन (आरटीडीए) प्रणाली स्थापित की है. रत्नागिरि महाराष्ट्र का एक तटीय जिला है जो राज्य की राजधानी मुंबई से 300 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और वहां मानसून के मौसम में भारी वर्षा होती है.

(इनपुट- भाषा)

Next Article

Exit mobile version