Maharashtra Rain: महाराष्ट्र के कई हिस्सों में भारी वर्षा, गढ़चिरौली में 3 लापता, मुंबई में मध्यम बारिश

Maharashtra Rain: तीन बजे गंगापुर बांध से 10,035 क्यूसेक, डरना से 15,088 क्यूसेक, कडवा से 6,712 और नंदूर-मध्यमेश्वर से 49,480 क्यूसेक पानी छोड़ा गया. अधिकारी ने बताया कि शहर में जलापूर्ति करने वाले गंगापुर बांध से पानी छोड़े जाने से गोदावरी नदी में जलस्तर बढ़ गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2022 10:23 PM

Maharashtra Rain: महाराष्ट्र के नासिक जिला में सोमवार को भारी बारिश जारी रहने से कई नदियों का जलस्तर बढ़ने के बाद गढ़चिरौली जिले में तीन व्यक्ति लापता हैं. मुंबई एवं उसके आसपास भी मध्यम वर्षा हुई है. अधिकारियों ने बताया कि नासिक जिले में भारी बारिश जारी है, जिसकी वजह से कई नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. गोदावरी में नदी तल पर स्थित मंदिर डूब गये हैं.

नासिक में होगी घनघोर वर्षा, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने 14 जुलाई तक नासिक के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. अगले 24 घंटे में 20 सेंटीमीटर से अधिक वर्षा होने का अनुमान व्यक्त किया है. पुणे जिले में भी पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है. पूर्वी महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में पिछले तीन दिनों में तीन व्यक्ति उफनते नाले के तेज प्रवाह में बह गये और बाद में उनके शव मिले. जिला सूचना कार्यालय ने यह जानकारी दी.

Also Read: Maharashtra: महाराष्ट्र में लगातार बारिश से जानमाल का नुकसान, अब तक 76 लोगों की हुई मौत
सुरगना में सबसे ज्यादा 238.8 मिमी वर्षा हुई

कार्यालय की विज्ञप्ति के अनुसार, बह गये तीन अन्य लोग अब भी लापता हैं. जिले में भारी वर्षा से प्रभावित 129 स्थानों से 353 लोगों को सुरक्षित जगह पर पहुंचाया गया है. एक अधिकारी के अनुसार, नासिक जिले में सुरगना में सबसे अधिक वर्षा 238.8 मिलीमीटर, पेठ में 187.6 मिलीमीटर और त्र्यंबकेश्वर में 168 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गयी. उन्होंने कहा त्र्यंबकेश्वर और इगतपुरी जैसे घाट क्षेत्रों में पारंपरिक रूप से अधिक वर्षा तो होती ही है, लेकिन इस बार सुरगना एवं पेठ में भी अच्छी-खासी बारिश हुई है.

गोदावरी में जलस्तर बढ़ा, कई मंदिर डूबे

उन्होंने बताया कि सोमवार को तीन बजे गंगापुर बांध से 10,035 क्यूसेक, डरना से 15,088 क्यूसेक, कडवा से 6,712 और नंदूर-मध्यमेश्वर से 49,480 क्यूसेक पानी छोड़ा गया. अधिकारी ने बताया कि शहर में जलापूर्ति करने वाले गंगापुर बांध से पानी छोड़े जाने से गोदावरी नदी में जलस्तर बढ़ गया तथा दशक्रिया विधि समेत रामखुंड क्षेत्र में कई छोटे मंदिर पानी में डूब गये.

सभी बांधों में इतना है पानी

एक अधिकारी ने कहा, ‘नासिक के लोग नदी के मध्य में स्थित दतोंदय मारुति (दो मुंह वाले हनुमान) की प्रतिमा के इर्द-गिर्द पानी का स्तर देखकर बाढ़ की तीव्रता का अंदाजा लगाते हैं. फिलहाल जलस्तर प्रतिमा की कमर से थोड़ा नीचे है.’ जिला प्रशासन के आंकड़ों के अनुसार, सभी बांधों में कुल 29,9730 लाख घन फुट पानी है, जो उनकी कुल भंडारण क्षमता का 46 फीसद है. अधिकारी ने बताया कि गोदावरी एवं अन्य नदियों के तटों के आसपास बसे गांवों के लोगों को स्थिति को लेकर सतर्क कर दिया गया है. वैसे फिलहाल जलस्तर खतरे के निशान के नीचे है.

छोटी नदियां एवं नहरें उफान पर

उन्होंने कहा, ‘डिंडोरी, त्र्यंबकेश्वर, डेलावारे, निपहद और घोटी जैसे क्षेत्रों में कई छोटी नदियां एवं नहरें भारी बारिश के बाद उफान पर हैं. इन जलाशयों के आसपास की कई सड़कें एहतियात के तौर पर बंद कर दी गयी हैं.’ उन्होंने कहा कि उत्तरी महाराष्ट्र के वास्ते तीन दिनों के लिए रेड अलर्ट जारी किये जाने के मद्देनजर वहां के लिए राज्य आपदा प्रबंधन मोचन बल की टीम मंगायी गयी है. आईएमडी ने 13 जुलाई तक के लिए गढ़चिरौली के लिए ‘रेड’ अलर्ट जारी किया है तथा जिला प्रशासन ने एहतियात के तौर पर सभी विद्यालय एवं महाविद्यालय बंद कर दिये हैं.

गढ़चिरौली में तीन दिन से हो रही है भारी वर्षा

गढ़चिरौली के पूर्वी एवं दक्षिणी हिस्सों में पिछले तीन दिनों से भारी वर्षा हो रही है. जिला सूचना कार्यालय के अनुसार अहेरी में 262, भामरगढ़ में 125 मिलीमीटर वर्ष हुई है. प्रशासन ने एहतियात के तौर पर उन गांवों को राशन एवं दवाओं की आपूर्ति की है, जो मानसून के दौरान कट जाते हैं. मुंबई एवं उसके आसपास के क्षेत्रों में सोमवार हल्की से मध्यम वर्षा हुई, लेकिन शहर में कहीं से जलभराव की खबर सामने नहीं आयी है. अधिकारियों के अनुसार, पुणे जिले में भारी वर्षा के बाद भीमशंकर मंदिर को जाने वाली एक सड़क पर भू-स्खलन हुआ. भीमशंकर 12 ज्योतर्लिंगों में एक है और मुंबई से 200 किलोमीटर दूर है.

Next Article

Exit mobile version