Indian Railways: मुंबई में लोकल ट्रेन की चपेट में आने से तीन कर्मचारियों की मौत, रेलवे ने दिए जांच के आदेश

Indian Railways: मुंबई के पास एक लोकल ट्रेन की चपेट में आने से पटरियों पर काम कर रहे तीन रेलवे कर्मचारियों की मौत हो गई. तीनों कर्मचारियों सिग्नलिंग प्वाइंट की खराबी को देखने गए थे. इसी दौरान हादसा हो गया.

By Pritish Sahay | January 23, 2024 1:46 PM
an image

Mumbai Local Train: मुंबई के पास रेलवे लाइन पर बड़ा हादसा हुई है. एक लोकल ट्रेन की चपेट में आने से पटरियों पर काम कर रहे तीन रेलवे कर्मचारियों की मौत हो गई. पश्चिम रेलवे सीपीआरओ ने बताया कि पश्चिमी रेलवे के तीन कर्मचारियों सिग्नलिंग प्वाइंट की खराबी को देखने गए थे. इसी दौरान वे वसई रोड और नायगांव के बीच अप स्लो लाइन पर गुजर रही लोकल ट्रेन की चपेट में आ गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, घटना के बाद पश्चिम रेलवे ने जांच के आदेश दिए हैं.

घटना को लेकर राजकीय रेलवे पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह बीते दिन सोमवार को करीब नौ बजे के करीब वसई रोड और नायगांव स्टेशन के हादसा हुआ. उन्होंने कहा कि लोकट ट्रेन चर्चगेट की ओर जा रही थी. जिन तीन लोगों की मौत हुई है उनकी पहचान मुख्य सिग्नल निरीक्षक वासु मित्रा, इलेक्ट्रिकल सिग्नल मेंटेनर सोमनाथ उत्तम लाम्बुत्रे और हेल्पर सचिन वानखड़े के रूप में की गई है. ये सभी कर्मचारी पश्चिम रेलवे के मुंबई संभाग के सिग्नल विभाग से थे.

दी गई सहायता राशि

अधिकारी ने बताया कि कर्मचारी कुछ सिग्नल प्वॉइंट को ठीक करने गए थे जो सोमवार शाम को खराब हो गये थे. वहीं, पश्चिमी रेलने के अधिकारियों ने बताया कि घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि अधिकारियों ने तीनों मृतकों के परिजनों को तत्काल राहत के तौर पर 55-55 हजार की सहायता राशि प्रदान की है. भाषा इनपुट के साथ


Also Read: रामलला पहनेंगे 6 किलो का हीरे का मुकुट, सूरत के कारोबारी ने किया भेंट

Exit mobile version