Indian Railway : महाराष्ट्र सरकार के रिक्वेस्ट पर रेलवे की बड़ी पहल, 21 कोच को बनाया आइसोलेशन वार्ड
Indian Railway Isolation Coach News Updates महाराष्ट्र में कोरोना की दूसरी लहर का कहर जारी है. कोरोना वायरस (Coronavirus) के खिलाफ जंग के मद्देनजर उद्धव सरकार ने भारतीय रेलवे (Indian Railway) से विशेष आग्रह किया था. जिसको ध्यान में रखते हुए रेलवे ने बड़ी पहल करते हुए कोरोना मरीजों के लिए आइसोलेशन वार्ड तैयार किया है. समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट में वेस्टर्न रेलवे के पीआरओ के हवाले से दी जानकारी में बताया गया है कि महाराष्ट्र सरकार के आग्रह पर रेलवे ने 21 कोच को आइसोलेशन वार्ड में परिवर्तित किया है. इनमें से हर कोच में 16 बेड होंगे. इन सभी को महाराष्ट्र के नंदुरबार भेज दिया जाएगा.
Indian Railway Isolation Coach News Updates महाराष्ट्र में कोरोना की दूसरी लहर का कहर जारी है. कोरोना वायरस (Coronavirus) के खिलाफ जंग के मद्देनजर उद्धव सरकार ने भारतीय रेलवे (Indian Railway) से विशेष आग्रह किया था. जिसको ध्यान में रखते हुए रेलवे ने बड़ी पहल करते हुए कोरोना मरीजों के लिए आइसोलेशन वार्ड तैयार किया है. समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट में वेस्टर्न रेलवे के पीआरओ के हवाले से दी जानकारी में बताया गया है कि महाराष्ट्र सरकार के आग्रह पर रेलवे ने 21 कोच को आइसोलेशन वार्ड में परिवर्तित किया है. इनमें से हर कोच में 16 बेड होंगे. इन सभी को महाराष्ट्र के नंदुरबार भेज दिया जाएगा.
At Maharashtra govt's request, Railways has turned 21 coaches into isolation wards and sent them to Nandurbar. There will be 16 beds in a coach: Western Railway PRO pic.twitter.com/JqUfnmEyco
— ANI (@ANI) April 12, 2021
गौर हो कि बीते वर्ष भी कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में इंडियन रेलवे ने काफी अहम भूमिका निभाई थी और कोरोना के खिलाफ जंग में करीब पांच हजार कोच को आइसोलेशन वार्ड में बदल कर नया कीर्तिमान रचा था. इस दौरान रेलवे ने देश में करीब 80 हजार बेड तैयार किया था. देश भर में रेलवे के 40 से ज्यादा अलग-अलग वर्कशॉप में तैयार किए थे.
इन सबके बीच, महाराष्ट्र सरकार के मंत्री असलम शेख ने कहा है कि राज्य में जहां कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है, वहीं रेमडेसिवीर की उपलब्धता में भारी कमी की बात सामने आ रही है. जबकि, गुजरात में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कार्यालय में रेमडेसिवीर बांटी जा रही है. मंत्री असलम शेख ने कहा कि हम मुंबई में आने वाले दिनों में चार जम्बो सुविधाएं खड़ी कर रहे हैं. जिसमें करीब पांच हजार से से ज्यादा बेड, आईसीयू और वेंटिलेटर होंगे.
Also Read: महाराष्ट्र में लगेगा कंप्लीट लॉकडाउन!, उद्धव सरकार के मंत्री ने दिया बड़ा बयान, जानिए वैक्सीन को लेकर क्या कहाUpload By Samir