क्या आदित्य ठाकरे बनेंगे महाराष्ट्र के नये CM? सीएम उद्धव ठाकरे की सेहत को लेकर उठ रहे सवाल
महाराष्ट्र के सीएम के सेहत को लेकर की तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. वो बीते करीब 45 दिनों से किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम में नहीं गए हैं. वो अपने ऑफिस भी नहीं आ रहे हैं. ऐसे में बीजेपी की ओर से कहा जा रहा है कि, अगर सीएम की तबीयत ठीक नहीं तो दूसरे को दे दें प्रभार.
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल के एक बयान के बाद महाराष्ट्र की राजनीति को गर्मा दी है. इस बयान के बाद प्रदेश की राजनीति में सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि अगर सीएम उद्धव ठाकरे इस्तीफा देते हैं तो कौन होगा राज्य का नया सीएम. दरअसल, महाराष्ट्र के सीएम के सेहत को लेकर की तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. बीजेपी की ओर से कहा जा रहा है कि, अगर सीएम की तबीयत ठीक नहीं तो दूसरे को दे दें प्रभार.
बीजेपी नेता चंद्रकांत पाटिल ने उठाए सवाल: दरअसल, महाराष्ट्र में बीजेपी के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने बीते दिनों सीएम उद्धव ठाकरे की सेहत को लेकर बयान दिया कि, सीएम उद्धव की तबीयत ठीक नहीं है. ऐसे में उन्हें सीएम का पद छोड़ देनी चाहिए. पाटिल ने ये भी कहा कि अप नी खराब सेहत को देखते हुए सीएम उद्धव को अपनी जगह अपनी पत्नी रश्मि ठाकरे, या अपने बेटे आदित्य ठाकरे को सीएम बना देना चाहिए.
महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे बीते करीब 45 दिनों से किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम में नहीं गए हैं. वो अपने ऑफिस भी नहीं आ रहे हैं. बीते दिनों उन्होंने अपने गले का ऑपरेशन भी कराया था. इसी को लेकर बीजेपी ने सीएम पर कटाक्ष किया है. महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने अपने बयान में कहा है कि, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के स्वस्थ होने तक उन्हें अपना प्रभार किसी और को सौंप देना चाहिए.
बीजेपी नेता ने कहा कि, अगर सीएम ठाकरे का गठबंधन सरकार में शामिल कांग्रेस और एनसीपी पर भरोसा नहीं है तो वे राज्य मंत्री और अपने बेटे आदित्य ठाकरे को सीएम पद का प्रभार दे सकते हैं. पाटिल ने कहा कि प्रदेश बिना सीएम के नहीं चल सकता है. लेकिन अगर सीएम की तबीयत ठीक नहीं है तो उन्हें किसी को यह चार्ज देना चाहिए. पाटिल ने इस कड़ी में रश्मि ठाकरे और आदित्य ठाकरे का नाम भी सुझाया है.
इधर, महाराष्ट्र में सीएम की सेहत को लेकर चल रही बयानबाजी के बीत एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने कहा ही सीएम ठाकरे काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि, ऐसा कोई नियम नहीं कि सीएम सदन में हाजीर रहें. डॉक्टरों की सलह पर नेता आराम करते हैं. इसका यह मतलब नहीं कि वह काम नहीं कर रहे हैं. उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि, जिस तरह से बीजेपी के नेता उनके स्वास्थ्य पर टिप्पणी कर रहे हैं वह मर्यादा के परे है.
CM काम कर रहे हैं। ऐसा कोई नियम नहीं कि CM सदन में हाज़ीर रहें। डॉक्टरों की सलह पर नेता आराम करते हैं। इसका यह मतलब नहीं कि वह काम नहीं कर रहे हैं। जिस तरह से BJP के नेता उनके स्वास्थ्य पर टिप्पणी कर रहे हैं वह मर्यादा के परे है: महाराष्ट्र CM उद्धव ठाकरे के स्वास्थ्य पर NCP नेता pic.twitter.com/4tKBGA517N
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 23, 2021
Posted by: Pritish Sahay