20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kolkata Doctor Murder: डॉक्टर बांधेंगे पुलिसवालों को राखी, एमएआरडी ने कहा- जान से समझौता नहीं

Kolkata Doctor Murder: कोलकाता मामले पर जारी प्रदर्शन के तहत आज डॉक्टर सरकारी अधिकारियों, कॉलेज प्रशासकों, पुलिस, सुरक्षाकर्मियों, नर्सों और स्वास्थ्यकर्मियों को राखी बांधेंगे.

Kolkata Doctor Murder: महाराष्ट्र के रेजिडेंट डॉक्टरों ने कोलकाता के एक सरकारी अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और फिर उसकी हत्या करने के विरोध में अपनी अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रखने का निर्णय लिया है. वहीं, उनके संगठन की ओर से मांग की गई है कि सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों को सुरक्षित क्षेत्र घोषित किया जाए. केंद्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा अधिनियम सरकार तुरंत लागू करे. महाराष्ट्र एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स (एमएआरडी) 13 अगस्त से हड़ताल पर हैं. कोलकाता मामले पर जारी प्रदर्शन के तहत सोमवार को यानी आज डॉक्टर सरकारी अधिकारियों, कॉलेज प्रशासकों, पुलिस, सुरक्षाकर्मियों, नर्सों और स्वास्थ्यकर्मियों को राखी बांधेंगे.

एमएआरडी की ओर से इस संबंध में बयान जारी किया गया है. इसमें कहा गया है- राखी बांधने का फैसला महज प्रतीकात्मक नहीं है. यह व्यवस्था को सीधी चुनौती है कि वह हमें हमारे डॉक्टरों और मेडिकल छात्रों को हिंसक भीड़ के हमले से बचाएं. हम महाराष्ट्र के रेजिडेंट डॉक्टर मामले पर आक्रोश व्यक्त करने और कार्रवाई कराने की मांग के लिए एकजुट हैं. यह केवल न्याय की मांग नहीं है. यह तत्काल, बिना किसी समझौते के सुरक्षात्मक सुधार किए जाने के प्रति सरकार का ध्यान आकर्षित करने का तरीका है.

Read Also : Kolkata Doctor Murder Case: मृतक डॉक्टर के पिता का खुलासा- श्मशान घाट पर पहले जला दिया गया बेटी का शव, मां ने भी खोले कई राज

डॉक्टरों ने पीएम मोदी से क्या मांग की ?

एमएआरडी के अनुसार, प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) को राखी के साथ पत्र भेजकर मांग की जाएगी कि सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों को सुरक्षित क्षेत्र घोषित किया जाए. एसोसिएशन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से केन्द्रीय स्वास्थ्य देखभाल संरक्षण अधिनियम को जल्द लागू करवाने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि डॉक्टरों की जान से समझौता नहीं किया जा सकता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें