Ladli Behna Yojana : कब आएगी लाडकी बहिन योजना की अगली किस्त? एकनाथ शिंदे ने दिया अपडेट

Ladli Behna Yojana : उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा है कि महाराष्ट्र में लाडकी बहिन योजना जारी रहेगी. महिलाओं के खाते में पैसे आते रहेंगे. इस बीच लाभार्थियों को अगली किस्त का इंतजार है.

By Amitabh Kumar | February 4, 2025 11:23 AM

Ladli Behna Yojana : महाराष्ट्र में लाडकी बहिन योजना के तहत महिलाओं के खाते में पैसे आते रहेंगे. यह आश्वासन महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने दिया है. महिलाओं के कल्याण के लिए महायुति सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में योजना बिना किसी रुकावट के जारी रहेगी. अगली किस्त जल्द ही भेजी जाएगी. योजना के तहत महिलाओं को 1,500 रुपये प्रतिमाह सहायता प्रदान की जाती हैं. चुनाव प्रचार के दौरान महायुति गठबंधन ने कहा था कि इस राशि को बढ़ाकर 2,500 किया जाएगा. अब लाभार्थियों को अगली किस्त का इंतजार है.

लाडकी बहिन योजना बंद नहीं होगी : शिंदे

ठाणे शहर में सोमवार रात एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिंदे ने कहा, ‘‘महायुति सरकार कभी भी लाडकी बहिन योजना को बंद नहीं होने देगी.’’

लाडकी बहिन योजना की अबतक कितनी किस्त आ चुकी है खाते में?

मुख्यमंत्री लाडकी बहिन योजना के तहत लाभार्थी महिलाओं को अब तक सात किस्तें आईं हैं. इसका मतलब है कि लाभार्थियों को कुल 10,500 रुपये मिल चुके हैं.

ये भी पढ़ें : Ladli Behna Yojana : इन महिलाओं के नाम काटने जा रही है सरकार, मंत्री अदिति तटकरे ने कह दी बड़ी बात

किन्हें दिया जाता है लाडकी बहिन योजना का लाभ?

साल 2024 के अगस्त के महीने में राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली पिछली सरकार ने मुख्यमंत्री माझी लाड़की बहिन योजना शुरू किया था. योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओं के खाते में 1,500 रुपये हर महीने ट्रांसफर किए जाते रहे हैं. वैसी महिलाएं जिनके परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपये से कम है, उन्हें इस योजना का लाभ दिया जाता है.

महायुति की जीत का श्रेय लाडकी बहिन योजना को

महाराष्ट्र में पिछले साल नवंबर में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन की बड़ी जीत का श्रेय लाडकी बहिन योजना को भी दिया जाता है. शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन में शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version