लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सांसद संजय राउत को दी धमकी, कहा- पंजाबी सिंगर सिद्धू जैसा होगा अंजाम

महाराष्ट्र पुलिस ने बताया कि सांसद संजय राउत को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से एक धमकी भरा संदेश मिला है, जिसमें पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की तरह उनकी हत्या करने की बात कही गई है.

By Samir Kumar | April 1, 2023 11:33 AM
an image

Maharashtra: शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत को धमकी मिली है. महाराष्ट्र पुलिस ने बताया कि सांसद संजय राउत को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से एक धमकी भरा संदेश मिला है, जिसमें पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की तरह उनकी हत्या करने की बात कही गई है. संजय राउत ने शिकायत दर्ज कराई है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर मिली जान से मारने की धमकी

राज्यसभा सांसद संजय राउत को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर जान से मारने की धमकी मिली है. पार्टी के मुताबिक, संजय राउत को शुक्रवार देर रात उनके मोबाइल पर एक व्हाट्सएप संदेश मिला है, जिसमें उन्हें धमकी दी गई है. संदेश में चेतावनी दी गई है कि जब भी संजय राउत दिल्ली में दिखेंगे, उन्हें AK-47 से गोली मार दी जाएगी. वहीं, उद्धव ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत ने धमकी मिलने के बाद मुंबई पुलिस कमिश्नर को इस बात की जानकारी दी है.

संजय राउत ने डिप्टी सीएम को पत्र लिखकर अपनी जान को बताया था खतरा

इससे पहले, सांसद संजय राउत ने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखकर अपनी जान को खतरा बताया था. शनिवार को शिवसेना (यूबीटी) के नेता प्रतिपक्ष अंबादास दानवे ने कहा कि राज्य सरकार ने संजय राउत की सुरक्षा को हटा दिया है. गौरतलब है कि सलमान खान को हाल ही में लॉरेंस बिश्नोई गैंग से भी जान से मारने की धमकी मिली थी.

संजय राउत बोले- मैं नहीं डरुंगा

वहीं, राज्यसभा सांसद संजय राउत ने धमकी मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि यह मेरे साथ पहली बार नहीं हुआ है. महाराष्ट्र में शिंदे-बीजेपी की सरकार के आने के बाद हमारी सुरक्षा घटाई गई, लेकिन हमने इसके बारे में ज्यादा नहीं बोला है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का बेटा एक गुंडे के साथ मुझ पर हमला करने की साजिश करता है, इसको लेकर मैं पत्र लिखता हूं तो कहा जाता है कि यह एक स्टंट है. अगर हम सच बोलने पर आ गए तो भूकंप आ जाएगा. उन्होंने कहा कि मैं नहीं डरुंगा.

Exit mobile version