Maharashtra political crisis updates: महाराष्ट्र में शिवसेना-एनसीपी और कांग्रेस के गंठबंधन की सरकार गिर चुकी है. अब ऐसे कयास लगाये जा रहे हैं कि सूबे में भाजपा सरकार बना सकती है. भाजपा इसके लिए शिवसेना के बागी विधायकों का सहारा ले सकती है. बीती रात मुख्यमंत्री पद से उद्धव ठाकरे ने इस्तीफा दे दिया जिसके बाद से भाजपा सक्रिय हो गयी है. कुछ तस्वीरें सामने आयीं हैं जिसमें देवेंद्र फडणवीस को लोग मिठाई खिलाते नजर आ रहे हैं. इधर खबर लिखे जाने तक महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री फडणवीस के घर भाजपा की अहम बैठक जारी है.
इस बीच लोगों के मन में सवाल उठ रहा है कि यदि सूबे में देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में भाजपा सरकार बनाती है, तो उनके मंत्रिमंडल में किसे जगह दी जाएगी. जो खबरें सामने आ रहीं हैं, उसके अनुसार शुक्रवार को देवेंद्र फडणवीस शपथ ले सकते हैं. खबरों की मानें तो भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल, डॉ. संजय कुटे, आशीष शेलार, गिरीश महाजन को मंत्री पद दिये जा सकते हैं. वहीं शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे के महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री बनने की संभावना व्यक्त की जा रही है. अमरावती विधायक रवि राणा के भी नाम पर विचार किया जा सकता है.
Also Read: Maharashtra political crisis LIVE : मुंबई में देवेंद्र फडणवीस के घर पर भाजपा कोर कमेटी की बैठक शुरू
इधर शिवसेना के वरिष्ठ नेता एकनाथ शिंदे की अगुवाई में पार्टी के बागी विधायक उद्धव ठाकरे के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद आगे की रणनीति पर विचार करेंगे. इसके लिए एक बैठक बुलायी गयी है. अभी गोवा में डेरा डाले हुए इन विधायकों के महाराष्ट्र में अगली सरकार बनाने के लिए भाजपा का समर्थन करने की संभावना व्यक्त की जा रही है. यहां चर्चा कर दें कि गुवाहाटी से एक चार्टर्ड विमान विधायकों को लेकर बुधवार रात गोवा के दाबोलिम हवाई अड्डे पहुंचा. वे दोना पावला में एक आलीशान होटल में अभी मौजूद हैं.