बिजनेस टूर में होती थी परेशानी, इसलिए महाराष्ट्र के इस किसान ने खरीद लिया हेलीकॉप्टर
अगर आपसे कोई यह कहे कि एक किसान ने अपने दूध के व्यवसाय को बढ़ाने के लिए हेलिकॉप्टर खरीद लिया है तो शायद आप इसपर यकीन नहीं करेंगे. पर यह सच है. महाराष्ट्र के भिवंडी के किसान जनार्दन भोईर ने यह कर दिखाया है. यही कारण है कि आजकल वो अपने क्षेत्र में खूब चर्चा में हैं. हेलीकॉप्टर खरीदने को लेकर जनार्दन ने बताया कि उन्हें दूध का कारोबार करने के सिलसिले में कई बार देश के दूसरे हिस्सों में जाना पड़ता है. इसमें परेशानी होती है इसलिए उन्होंने हेलीकॉप्टर खरीद लिया. अब वो हेलीकॉप्टर में इन दौरों को पूरा करेंगे.
-
2019 में ये था आंकड़ामहाराष्ट्र के भिवंडी के किसान ने खरीदा हेलीकॉप्टर
-
भिवंडी में कई गोदाम के मालिक है किसान जनार्दन भोईर
-
खेती बाड़ी और डेयरी के अलावा है रियल एस्टेट का बिजनेस
अगर आपसे कोई यह कहे कि एक किसान ने अपने दूध के व्यवसाय को बढ़ाने के लिए हेलिकॉप्टर खरीद लिया है तो शायद आप इसपर यकीन नहीं करेंगे. पर यह सच है. महाराष्ट्र के भिवंडी के किसान जनार्दन भोईर ने यह कर दिखाया है. यही कारण है कि आजकल वो अपने क्षेत्र में खूब चर्चा में हैं. हेलीकॉप्टर खरीदने को लेकर जनार्दन ने बताया कि उन्हें दूध का कारोबार करने के सिलसिले में कई बार देश के दूसरे हिस्सों में जाना पड़ता है. इसमें परेशानी होती है इसलिए उन्होंने हेलीकॉप्टर खरीद लिया. अब वो हेलीकॉप्टर में इन दौरों को पूरा करेंगे.
डेयरी और खेतीबाड़ी का है कारोबार
महाराष्ट्र के भिवंडी के किसान जनार्दन भोईर दूध का कारोबार करते हैं साथ ही वह खेतीबाड़ी भी करते हैं. किसान के अलावा उनका रियल स्टेट का भी बिजनेस है. इसलिए अपने काम के सिलसिले वो कई बार दूसरे शहरों में भी जाते हैं. फिलहाल वो हेलीकॉप्टर का ट्रायल ले रहें हैं.
जनार्दन का कहना है कि डेयरी के कारोबार के लिए उन्हें अक्सर पंजाब, गुजरात, हरियाणा, राजस्थान जैसे इलाकों में जाना पड़ता है. 30 करोड़ का हेलीकॉप्टर खरीदकर उन्होंने सबको चौंका दिया है. पूरे इलाके में ही आजकल वो चर्चा में हैं. हेलीकॉप्टर को लैंड कराने के लिए जनार्दन भोईर ने अपने घर के नजदीक हेलीपैड का निर्माण भी करवा लिया है. साथ ही में पायलट रूम, टेक्नीशियन रूम बनाने की भी तैयारी कर ली है. 15 मार्च को मेरे हेलिकॉप्टर की डिलीवरी हो जायेगी. उनकी 2.5 एकड़ की जगह है जहां पर हेलीकॉप्टर के लिए राउंड पट्टी और दूसरी चीजें बनायी जाएंगी.
Also Read: Viral Video : शिवसैनिकों ने भाजपा नेता को स्याही से नहलाया, मारपीट के बाद जबरन पहनायी साड़ी और चूड़ी
महाराष्ट्र का भिवंडी इलाका ऐसा क्षेत्र है जहां कई बड़ी कंपनियों के गोदाम हैं. इससे लोगों को यहां से अच्छा किराया मिल जाता है. यहां के लोगों के पास बहुत धन इसलिए शान की जिंदगी जीते हैं. यही वजह है कि देश की सबसे महंगी गाड़ियां भी भिवंडी इलाके में दिखती है. बता दे कि अमेरिका के राष्ट्रपति के काफिले में चलने वाली कैडिलैक कार पहली बार मुंबई में नहीं बल्कि भिवंडी इलाके में ही खरीदी गई थी. किसान जनार्दन भोईर भी कई बड़े गादोम के मालिक हैं जिससे उन्हें अच्छी खासी कमाई हो जाती है.
Posted By: Pawan Singh