22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाराष्ट्र में फिर चढ़ा सियासी पारा, NCP नेता सुप्रिया सुले के खिलाफ कृषि मंत्री ने की विवादित टिप्पणी

विरोध प्रदर्शन के बीच अब्दुल सत्तार ने कहा कि यदि उनकी टप्पणी से किसी को ठेस पहुंची है, तो उन्हें खेद है. उन्होंने कहा कि सुप्रीया सुले के खिलाफ उन्होंने कोई टिप्पणी नहीं की थी. बता दें कि सत्तार, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की पार्टी ‘बालासाहेबबांची शिवसेना' से हैं.

एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले के खिलाफ विवादित टिप्पणी का मामले ने महाराष्ट्र की सियासत में तेज उबाल ला दिया है. बताते चले कि महाराष्ट्र के कृषि मंत्री अब्दुल सत्तार ने बीते दिनों सुप्रिया सुले को लेकर एक टिप्पणी की थी, जिसे लेकर एनसीपी कार्यकर्ताओं ने सोमवार को सत्तार के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. हालंकि सत्तार का कहना है कि, ‍सुले के खिलाफ उन्होंने कोई ऐसी टिप्पणी नहीं की है.

जानें क्या है पूरा मामला

समाचार एजेंसी पीटीआई- भाषा की एक रिपोर्ट के अनुसार कृषि मंत्री अब्दुल सत्तार ने सांसद सुप्रिया सुले का जिक्र करते हुए कथित तौर पर अपमानजनक शब्द का इस्तेमाल किया था. मीडिया द्वारा पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए सत्तार ने यह टिप्पणी की थी. इस बयान के बाद एनसीपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सत्तार के इस्तिफे की मांग है. एनसीपी नेता नेता विद्या चव्हाण ने सत्तार के इस्तीफे की मांग करते हुए कहा, अगर सत्तार पर कार्रवाई नहीं की जाती है, तो सुले महाराष्ट्र में मुक्त रूप ने नहीं घूम सकेंगी.

मंत्री ने सुप्रिया सुले से मांगी माफी

विरोध प्रदर्शन के बीच अब्दुल सत्तार ने कहा कि यदि उनकी टप्पणी से किसी को ठेस पहुंची है, तो उन्हें खेद है. उन्होंने कहा कि सुप्रीया सुले के खिलाफ उन्होंने कोई टिप्पणी नहीं की थी. बता दें कि सत्तार, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की पार्टी ‘बालासाहेबबांची शिवसेना’ से हैं. इधर, महिलाओं द्वारा बयान की आलोचना होने पर सत्तार ने कहा कि, उन्होंने महिलाओं के खिलाफ कोई टिप्पणी नहीं की थी.

Also Read: Maharashtra: महाराष्ट्र एटीएस को मिली बड़ी सफलता, रायगढ़ जिले से PFI के चार कार्यकर्ता गिरफ्तार
एकनाथ शिंदे की पार्टी ने कही ये बात

महाराष्टर में सत्तार के बायन पर सियासत तेज होते ही एकनाथ सिंदे की पार्टी ने माफी मांगी. मीडिया से बात करते हुए बालासाहेबबांची शिवसेना के प्रवक्ता दीपक केसरकर ने कहा, हम एनसीपी नेता शरद पवार और सांसद सुप्रिया सुले का सम्मान करते हैं. उन्होंने कहा कि बयान को लेकर मंत्री के इस्तिफे का कोई सवाल ही नहीं उठता. इसके लिए पार्टी ने पहले ही माफी मांग ली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें