महाराष्ट्र: ग्राम पंचायत चुनाव में हारने वाले उम्मीदवार ने तलवार लहरा कर ग्रामीणों को धमकाया

अधिकारी ने कहा कि आरोपी ने ग्राम पंचायत का सदस्य बनने के लिए चुनाव लड़ा था, लेकिन वह निर्वाचित नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि अपनी हार से नाराज आरोपी ने गांव में तलवार लहरा कर धमकी दी और ग्रामीणों को अपशब्द भी कहे.

By Piyush Pandey | December 24, 2022 4:38 PM
an image

महाराष्ट्र के अकोला में हालिया ग्राम पंचायत चुनाव में अपनी हार से नाराज 45 वर्षीय एक व्यक्ति ने कथित तौर पर तलवार लहरा कर ग्रामीणों को धमकाया. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने कहा कि अकोला के पातुर तालुका में शुक्रवार को हुई इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया.

निर्वाचित नहीं हुआ तो उठा लिया तलवार

अधिकारी ने कहा कि आरोपी ने ग्राम पंचायत का सदस्य बनने के लिए चुनाव लड़ा था, लेकिन वह निर्वाचित नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि अपनी हार से नाराज आरोपी ने गांव में तलवार लहरा कर धमकी दी और ग्रामीणों को अपशब्द भी कहे. उन्होंने कहा कि आरोपी व्यक्ति के परिवार के सदस्य पिछले 30 वर्षों से ग्राम पंचायत में चुने जाते रहे हैं, लेकिन इस बार अचानक हार का सामना करना पड़ा.

Also Read: बनना चाहती थी डॉक्टर और बन गई सरपंच, महाराष्ट्र में 21 वर्षीय मेडिकल की छात्रा जीती पंचायत चुनाव

आरोपी उम्मीदवार पर इन धाराओं में मामला दर्ज

इस घटना के बाद संबंधित अधिकारियों ने उम्मीदवार के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया है. इधर पुलिस ने आरोपी उम्मीदवार के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और शस्त्र अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत एक मामला दर्ज किया है.

(भाषा- इनपुट के साथ)

Also Read: Explainer : महाराष्ट्र में 1998 के बाद पहली बार आज राज्यसभा चुनाव के लिए होगा मतदान, जानिए क्या है कारण

Exit mobile version