14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नागपुर दक्षिण पश्चिम से चुनाव लड़ेंगे देवेंद्र फडणवीस, क्या बीजेपी का अभेद्य किला भेद पाएगी कांग्रेस? देखें आंकड़े

Maharashtra Assembly Election: 2009 में अस्तित्व में आने के बाद से नागपुर दक्षिण पश्चिम सीट से लगातार बीजेपी जीत रही है. हालांकि इस बार यहां पर कड़ा मुकाबला हो सकता है. बीजेपी को कांग्रेस से कड़ी टक्कर मिस सकती है. देखें क्या कहते हैं आंकड़े

Maharashtra Assembly Election: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक दलों ने उम्मीदवारों लिस्ट जारी करनी शुरू कर दी है. रविवार को बीजेपी ने 99 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की है. बीजेपी नेता और महाराष्ट्र सरकार के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडनवीस नागपुर दक्षिण पश्चिम से चुनाव लड़ रहे हैं. महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन मिलकर चुनाव लड़ रहा है. इसमें बीजेपी, शिंदे गुट वाली शिवसेना और अजित पवार गुट वाली एनसीपी शामिल हैं. बता दें, महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों के लिए एक ही फेज में चुनाव हो रहे हैं. 20 नवंबर को मतदान होगा. जबकि 23 नवंबर को चुनाव के नतीजे आएंगे.

बीजेपी ने जारी की पहली लिस्ट

बीजेपी की ओर से जारी 99 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम जारी हो गये हैं. पार्टी की पहली लिस्ट में नागपुर दक्षिण पश्चिम सीट सबसे ऊपर है. इस सीट से बीजेपी नेता और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस चुनाव लड़ रहे हैं.नागपुर दक्षिण पश्चिम बीजेपी का गढ़ माना जाता है. यह 2009 में अस्तित्व में आई है. इस सीट से लगातार देवेंद्र फडणवीस ही चुनाव जीतते आ रहे हैं. साल 2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने यहां से जीत हासिल की थी. देवेंद्र फडनवीस ने कांग्रेस के डॉ आशीष देशमुख को हराया था.

नागपुर दक्षिण पश्चिम विधानसभा सीट

2009 में अस्तित्व में आने के बाद से इस सीट से लगातार बीजेपी जीत रही है. हालांकि इस बार नागपुर दक्षिण पश्चिम विधानसभा सीट पर कड़ा मुकाबला हो सकता है. नागपुर साउथ वेस्ट विधानसभा सीट पर कई बड़ी पार्टियों की नजर है. यहां से बीजेपी, कांग्रेस और शिवसेना (उद्धव ठाकरे) के बीच कड़ा मुकाबला हो सकता है. हालांकि 2009 से इस सीट पर बीजेपी लगातार जीतती आई है.

क्या इस बार भी जीतेगी बीजेपी?

2029 से नागपुर दक्षिण पश्चिम विधानसभा सीट से बीजेपी लगातार जीत रही है. इस बार चुनाव में कड़े मुकाबले के आसार हैं. बीजेपी को शिवसेना (उद्धव ठाकरे) और कांग्रेस की ओर से कड़ी चुनौती मिल सकती है. हालांकि आंकड़ों पर गौर करें तो बीजेपी को हराना यहां मुश्किल दिखता है. बीते तीन विधानसभा चुनाव के आंकड़ों पर गौर करें तो साल 2009 में बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस 89 हजार से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की थी. इसके बाद 2014 में बीजेपी ने यहां से करीब 114 हजार वोटों से जीत दर्ज की. जबकि साल 2019 में बीजेपी के देवेंद्र फडणवीस 109 से ज्यादा वोटों से चुनाव में जीत दर्ज की थी. ऐसे में बीजेपी का पलड़ा अन्य दलों से थोड़ा भारी जरूर नजर आ रहा है.

इसे भी पढ़ेंः Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र के लिए BJP की पहली सूची जारी, 99 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा, देखें लिस्ट

Jharkhand Assembly Election : RJD ने मांग ली 22 सीटें, I.N.D.I.A. गठबंधन के लिए बन न जाए सिर दर्द

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें