Maharashtra Election Result 2024 Live Updates: महायुति या MVA में कौन मारेगा बाजी? किसकी बनेगी सरकार, देखें हर अपडेट
Maharashtra Election Result 2024 Live Updates: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 20 नवंबर को एक चरण में मतदान कराया गया. वोटिंग समाप्त होने के बाद सभी को रिजल्ट का इंतजार है. 23 नवंबर शाम तक यह तय हो जाएगा कि महाराष्ट्र में किसकी सरकार बनेगी? हम आपको मतगणना से जुड़ी पल-पल की खबर प्रभात खबर डॉट कॉम में दे रहे हैं. लाइव अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.
लाइव अपडेट
निर्दलीय और बागी उम्मीदवारों पर नजर
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों के दौरान निर्दलीय और बागी उम्मीदवारों पर प्रदेश के दोनों गठबंधन की नजर रहेगी. महायुति गठबंधन में शामिल तीनों दलों ने अपने संख्या बल को बढ़ाने के लिए निर्दलीय और बागियों से संपर्क किया है. ऐसा इसलिए ताकि अगर वे साधारण बहुमत के लिए आवश्यक 145 सीटें हासिल करने में विफल रहते हैं तो वे अपनी संख्या बल बढ़ा सकें.
Maharashtra Election Result 2024: एमवीए के घटक कितनी सीटों पर लड़ रहे हैं चुनाव
MVA में शामिल कांग्रेस 101 पर, शिवसेना (UBT) 95 पर और NCP (शरदचंद्र पवार) 86 सीट पर चुनाव लड़ रही हैं. बहुजन समाज पार्टी और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन (AIMIM) सहित छोटी पार्टियां भी चुनाव लड़ रही हैं. बसपा ने 237 और AIMIM ने 17 उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं.
Maharashtra Election Result 2024: महायुति के घटक कितनी सीटों पर लड़ रहे हैं चुनाव
सत्तारूढ़ महायुति में शामिल बीजेपी 149 सीट पर चुनाव लड़ रही है जबकि एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना ने 81 सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. अजित पवार के नेतृत्व वाली NCP 59 सीट पर चुनाव लड़ रही है.
कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने किया जीत का दावा
कर्नाटक के डिप्टी सीएम और कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने कहा है कि एग्जिट पोल फेल होंगे और हम जीतेंगे. उन्होंने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि हम उपचुनाव में तीनों सीटें जीतेंगे. शिवकुमार ने कहा कि एआईसीसी के किसी भी नेता ने मुझसे संपर्क नहीं किया या मुझसे बात नहीं की. हमारी अभी तक महाराष्ट्र की त्रिशंकु विधानसभा अटकलों पर कोई योजना नहीं है.
Bengaluru | On maharashtraassemblyelections2024 and jharkhandassemblyelection2024, Karnataka Deputy CM and Congress leader DK Shivakumar says, "Exit polls will fail and we will win. We are very much confident that we will win all three seats in the by-poll.
— ANI (@ANI) November 22, 2024
No leader of the… pic.twitter.com/8WgeawKUHg
इंडिया गठबंधन की होगी जीत- अशोक गहलोत
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने महाराष्ट्र में जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा है कि "कांग्रेस और इंडिया गठबंधन मुंबई में पूरी तरह से तैयार है. हम कल वहां पहुंचेंगे और वहां रुकेंगे. वोटों की गिनती के लिए सभी इंतजाम कर लिए गए हैं. अब देखते हैं क्या होता है." उन्होंने कहा कि कल पूरी संभावना है कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी.
watch | Jaipur: Former Chief Minister of Rajasthan and Congress leader Ashok Gehlot says, "Congress and INDIA alliance are fully prepared in Mumbai. Tomorrow we will reach there and stay there. All the arrangements for counting of votes have been made, now let's see what happens… pic.twitter.com/VD3YSZugBG
— ANI (@ANI) November 22, 2024
कौन मारेगा बाजी?
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मतों की गिनती कल यानी शनिवार सुबह आठ बजे से शुरू होगी. सभी की निगाहें सत्तारूढ़ भाजपा नीत महायुति और सत्ता में वापसी की कोशिश में जुटे महा विकास आघाडी (एमवीए) के बीच मुकाबले के नतीजे पर टिकी हैं. चुनाव अधिकारियों ने बताया कि 20 नवंबर को हुए मतदान में अंतिम मतदान 66.05 प्रतिशत रहा जबकि 2019 में यह आंकड़ा 61.1 प्रतिशत था.
महाराष्ट्र में महाविकास अघाडी की बनेगी सरकार- बालासाहेब थोराट
महाराष्ट्र में किसकी सरकार बनेगी? कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बालासाहेब थोराट ने दावा किया है कि प्रदेश में एमवीए की सरकार बनने जा रही है. शुक्रवार को उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) और शिवसेना (यूबीटी) गठबंधन महाविकास आघाड़ी (एमवीए) अगला सरकार बना रही है. उन्होंने यह भी दावा किया कि मुंबई में हमारी संख्या इतनी अच्छी होगी कि हमें एमवीए गठबंधन के बाहर से समर्थन लेने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी.
288 मतगणना पर्यवेक्षक करेंगे निगरानी
कुल 288 मतगणना पर्यवेक्षक प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र की निगरानी करेंगे, जबकि नांदेड़ (उपचुनाव) में मतगणना की निगरानी के लिए दो पर्यवेक्षकों को नियुक्त किया गया है.
महाराष्ट्र में कुल 288 मतगणना केंद्र बनाए गए
महाराष्ट्र में कुल 288 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से एक नांदेड़ लोकसभा उपचुनाव के लिए भी है, जो 20 नवंबर को हुआ था.
महाराष्ट्र में सबसे अधिक वोटिंग कोल्हापुर में
महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा कोल्हापुर में 76.63 फीसदी मतदान हुआ, जबकि गडचिरौली में 75.26 प्रतिशत मतदान हुआ है, जहां कुछ क्षेत्र वामपंथी उग्रवाद प्रभावित हैं. सबसे कम मतदान मुंबई में 52.07 फीसदी और महानगर के उपनगरीय जिले में 55.95 फीसदी रहा.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 66 फीसदी हुआ मतदान
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 66 फीसदी मतदान हुआ. 2019 में 61.1 फीसदी मतदान हुआ था. पिछले चुनाव से इस बार मतदान के प्रतिशत में इजाफा हुआ है. राज्य की 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए बुधवार को मतदान हुआ था, जबकि मतगणना शनिवार को होगी.