Maharashtra Assembly Election 2024 : महाराष्ट्र में सीट बंटवारे को लेकर एमवीए में होगी किचकिच? शरद पवार ने दिए ये संकेत

Maharashtra Assembly Election : महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले पार्टियां तैयारी में जुट गई है. इस बीच शरद पवार की पार्टी का बयान सामने आया है.

By Amitabh Kumar | June 22, 2024 10:45 AM

Maharashtra Assembly Election : महाराष्ट्र में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसकी तैयारी में पार्टियां जुट गईं हैं. इस बीच, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी यानी एनसीपी (एसपी) इस बार अपने गठबंधन के साथियों के साथ सीट का समझौता करने को लेकर अलर्ट मोड में आ गई है. लोकसभा चुनाव में शरद पवार की पार्टी महा विकास आघाडी (एमवीए) सहयोगियों की तुलना में कम सीट पर चुनाव लड़ने पर राजी हो गई थी, लेकिन विधानसभा चुनाव में वह कम सीट पर हामी नहीं भरेगी.

शरद पवार ने ली नेताओं की बैठक

पार्टी के एक नेता की ओर से एनसीपी (एसपी) प्रमुख शरद पवार को कोट करते हुए उक्त संकेत दिए गए हैं. शरद पवार ने शुक्रवार को पुणे शहर और जिले के पार्टी पदाधिकारियों के साथ एक बैठक की. इस बैठक के बाद विधायकों और नवनिर्वाचित सांसदों के साथ भी एक बैठक हुई. बैठक में विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई.

विधानसभा चुनाव में स्थिति होगी अलग

एनसीपी (शरदचंद्र पवार) पुणे इकाई के प्रमुख प्रशांत जगताप पहली बैठक में शामिल हुए थे. उन्होंने बताया कि बैठक में शरद पवार ने सदस्यों से कहा कि पार्टी ने लोकसभा चुनाव में कम सीटों पर चुनाव केवल इसलिए लड़ा ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि शिवसेना और कांग्रेस के साथ गठबंधन में दरार न आए. शरद पवान ने बैठक में इस ओर संकेत दिए हैं कि विधानसभा चुनाव में स्थिति अलग होने वाली है.

इन विधानसभाओं पर खास फोकस

प्रशांत जगताप ने आगे बताया कि एनसीपी (शरद पवार) प्रमुख ने पुणे, बारामती, मावल और शिरूर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में आने वाले विधानसभा क्षेत्रों को लेकर बात की. दूसरी बैठक में शामिल हुए पार्टी के एक अन्य नेता ने जानकारी दी कि शरद पवार ने सांसदों और विधायकों से विधानसभा चुनावों के लिए तैयार रहने को कहा है.

Read Also : Maharashtra: ‘PM मोदी ने जहां-जहां रोड शो किया वहां MVA की हुई जीत’, शरद पवार का प्रधानमंत्री मोदी पर तंज

अब गठबंधन के अन्य दलों पर नजर

बैठक के बाद पार्टी की प्रदेश इकाई के प्रमुख जयंत पाटिल ने मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि पार्टी ने अभी तक यह तय नहीं किया है कि वह सीट बंटवारे के दौरान कितनी सीटें मांगेगी. अब देखना है कि सीट बंटवारे को लेकर गठबंधन में शामिल उद्धव ठाकरे की पार्टी और कांग्रेस का क्या रुख सामने आता है.

महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना (शिंदे गुट) की सरकार

महाराष्ट्र में वर्तमान में बीजेपी-शिवसेना (शिंदे गुट) की सरकार है. प्रदेश की विधानसभा में 5 साल हलचल देखने को मिली. यहां दो बार मुख्यमंत्री बदले गए और शिवसेना के दो धड़े हैं. एनसीपी भी दो भागों में टूट चुकी है.

Next Article

Exit mobile version