Maharashtra: प्रेमिका को कार से कुचलने की कोशिश, घटना के बाद आरोपी फरार, बड़े अधिकारी के बेटे की कारगुजारी

महाराष्ट्र के एक वरिष्ठ नौकरशाह के बेटे पर एक महिला को अपनी कार से कुचलने की कोशिश का आरोप लगा है. बताया जा रहा है कि घटना में पीड़िता गंभीर रूप से घायल हो गई है. उसके हाथ पैर और कंधे में काफी चोट आई है. उसका दाहिना पैर भी टूट गया. वहीं, घटना के बाद से ही आरोपी फरार है.

By Pritish Sahay | December 16, 2023 1:03 PM

महाराष्ट्र के एक वरिष्ठ नौकरशाह के बेटे पर ठाणे के एक होटल के पास एक महिला को अपनी कार से कुचलने की कोशिश का आरोप लगा है. 26 वर्षीय एक महिला घटना में बुरी तरह घायल हो गई है. पुलिस के मुताबिक आरोपी व्यक्ति महिला का प्रेमी बताया जाता है. घटना 11 दिसंबर की है और पुलिस ने आरोपी अश्वजीत गायकवाड़ समेत दो अन्य लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 323 (जानबूझकर चोट पहुंचाना), 279 (लापरवाही से गाड़ी चलाने), 504 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान) के तहत कासारवडावली थाने में मामला दर्ज किया है.

आरोपी अभी तक नहीं हुआ गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि पीड़िता एक ब्यूटीशियन हैं. घटना को लेकर उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी किया है. जिसमें पीड़िता ने अपनी चोटों को दिखाया है, साथ ही न्याय की मांग की है. बता दें आरोपी अश्वजीत अनिलकुमार गायकवाड महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम के संयुक्त प्रबंध निदेशक अनिल कुमार गायकवाड़ के बेटे हैं. वहीं घटना को लेकर पुलिस जांच कर रही है लेकिन अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.

इधर अपने पोस्ट में पीड़िता ने अश्वजीत और उसके दोस्तों का नाम बतौर आरोपी लिया है. उसने अपने पोस्ट में पीएम मोदी, सीएम एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, ​​शिवसेना-यूबीटी के आदित्य ठाकरे को भी टैग किया है. साथ ही न्याय दिलाने की मांग की है. पीड़िता का कहना है कि आरोपी ने मेरे ऊपर कार चढ़ा दी और मुझे मारने का प्रयास किया.

हादसे में पीड़िता गंभीर रूप से घायल
बताया जा रहा है कि पीड़िता गंभीर रूप से घायल है. उसके हाथ पैर और कंधे में काफी चोट आई है. उसका दाहिना पैर भी टूट गया. वहीं, घटना के बाद से ही आरोपी फरार है. बताया जा रहा है की कहा-सुनी के बाद आरोपी ने पीड़िता पर अपनी कार चढ़ा दी.

Also Read: ‘वादियों के लिए हमेशा खुले रहने चाहिए अदालत के दरवाजे’ विदाई समारोह में बोले सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस कौल

Next Article

Exit mobile version