12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Maharashtra: फडणवीस ने कहा- ‘हम गद्दार नहीं खुद्दार है’, ‘महाविजय’ संकल्प की घोषणा कर 200 सीट का किया दावा

महाराष्ट्र में बीजेपी और शिंदे गुट की शिवसेना साथ मिलकर सत्ता साझा कर रही है. ऐसे में बीजेपी की ओर से बीते शनिवार को विधानसभा चुनाव में कम से कम 200 सीट और राज्य की अधिकतर लोकसभा सीट जीतने के लिए ‘महाविजय’ संकल्प की घोषणा की गयी है.

Maharashtra: महाराष्ट्र में बीजेपी और शिंदे गुट की शिवसेना साथ मिलकर सत्ता साझा कर रही है. ऐसे में बीजेपी की ओर से बीते शनिवार को विधानसभा चुनाव में कम से कम 200 सीट और राज्य की अधिकतर लोकसभा सीट जीतने के लिए ‘महाविजय’ संकल्प की घोषणा की गयी है. महाराष्ट्र प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुल ने ‘महाविजय 2024’ की रूपरेखा पेश की.

गठबंधन सरकार वैध है- देवेंद्र फडणवीस

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को दो- दिवसीय बैठक के समापन के अवसर पर कहा कि एकनाथ शिंदे-नीत शिवसेना और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की गठबंधन सरकार वैध है और सत्ता में बनी रहेगी. उन्होंने यह टिप्पणी उद्धव गुट की ओर से मौजूदा सरकार के गिरने के कयास के जवाब में की है. उन्होंने इस दौरान कहा है कि हम अगले विधानसभा चुनाव में करीब 200 सीटों पर जीत हासिल करेंगे. डिप्टी सीएम फडणवीस ने कहा कि जून 2022 में सत्ता में आई मौजूदा सरकार संवैधानिक नियम कायदों के साथ आई है.

‘सर्वोच्च न्यायालय ‘हमारे पक्ष’ में ही फैसला देगा’

उत्तरी महाराष्ट्र के नासिक जिले में बीजेपी की कार्यकारिणी को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि सर्वोच्च न्यायालय ‘हमारे पक्ष’ में ही फैसला देगा. उन्होंने यह टिप्पणी शिंदे गुट के 16 विधायकों के खिलाफ शिवसेना (उद्धव ठाकरे) गुट द्वारा दायर याचिका के संदर्भ में की. उद्धव गुट का लिए बिना बीजेपी ने उन आलोचनाओं को खारिज कर दिया कि सरकार गैर-कानूनी तरीके से बनाई गई है.

Also Read: Maharashtra News: आदित्य ठाकरे के बयान पर महाराष्ट्र में सियासी भूचाल, शिंदे और उद्धव ठाकरे गुट आमने-सामने
संदेश इसलिए फैलाया जा रहा ताकि ठाकरे गुट के बाकी बचे विधायक बगावत न करें

साथ ही देवेन्द्र फडणवीस ने यह भी कहा कि यह संदेश इसलिए फैलाया जा रहा है ताकि ठाकरे गुट के बाकी बचे 10-15 विधायक भी बगावत न करें. हमने जो भी किया वह नियमों के अनुसार और संविधान के तहत किया. हमारी सरकार ‘गद्दार’ नहीं है, बल्कि ‘खुद्दार’ है. उन्होंने आरोप लगाया कि महा विकास आघाड़ी के शासन को भ्रष्टाचार के लिए जाना जाएगा, जिसमें कोई विकास कार्य नहीं हुआ. फडणवीस ने कहा, ‘पिछली सरकार में एक भी विकास परियोजना नहीं बनी.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें