Maharashtra Politics News Update महाराष्ट्र के पूर्व सीएम एवं विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखा है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लिखे पत्र में पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र सरकार की नीति के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट जाने की चेतावनी दी है.
Devendra Fadnavis, Leader of Opposition in Maharashtra Assembly writes to State CM Uddhav Thackeray saying, "Govt policies for helping real estate sector to mitigate COVID effect are aimed at and are resulting into windfall gains to a few real estate developers."
— ANI (@ANI) December 27, 2020
(file pics) pic.twitter.com/0HWX7tOFkz
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र सरकार पर आरोप लगाते हुए सीएम उद्धव ठाकरे को लिखे अपने पत्र में कहा है कि कोरोना के प्रभाव को कम करने के नाम पर कुछ चुनिंदा रियल एस्टेट डेवलपर्स को फायदा पहुंचाने की कोशिश की जा रही है.
देवेंद्र फडणवीस ने आगे लिखा कि मैं आपको अंग्रेजी में यह पत्र लिख रहा हूं, फिर भी यदि कोई सुधारात्मक कार्रवाई नहीं की जाती है, तो मैं बॉम्बे हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर करने के लिए मजबूर हो जाऊंगा.
इससे पहले भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने दावा करते हुए कहा था कि शिवसेना की अगुवाई वाली सरकार में महाराष्ट्र प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) के मामले में पहले स्थान से फिसलकर तीसरे पायदान पर पहुंच गया है. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान महाराष्ट्र ने भारी निवेश हासिल किया. मुझे इस बात की खुशी है. लेकिन, इनमें से कई के लिए सहमति ज्ञापन (MoU) हमारी सरकार के कार्यकाल में हुए थे और जमीन तक आवंटित कर दी गयी थी.
देवेंद्र फडणवीस ने साथ ही कहा, जब मैं मुख्यमंत्री था, तो महाराष्ट्र लगातार चार साल तक एफडीआई के मामले में पहले स्थान पर था. इसमें से दो साल राज्य ने देश में आये कुल विदेशी निवेश का 44 प्रतिशत हासिल किया था.
Also Read: Corona Vaccine : ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन को सबसे पहले भारत में आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी की संभावना Also Read: Haridwar Kumbh Mela 2021 : 48 दिनों के कुंभ में चुनिंदा संत होंगे शामिल, कोरोना के दौर में पहला बड़ा धार्मिक आयोजनUpload By Samir Kumar