Maharashtra: 30 फीट गहरी खाई में गिरी BJP विधायक की कार, जयकुमार गोरे व तीन अन्य घायल

Maharashtra News: बीजेपी विधायक जयकुमार गोरे शनिवार तड़के भीषण सड़क हादसे की चपेट में आकर गंभीर रूप से जख्मी हो गए. हादसे में तीन अन्य लोग भी घायल हुए है.

By Samir Kumar | December 24, 2022 10:20 AM

Maharashtra News: महाराष्ट्र के सतारा जिले में फलटन के पास बीजेपी (BJP) विधायक जयकुमार गोरे की कार शनिवार सुबह एक पुल से नीचे गिर जाने के कारण वह घायल हो गए. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार में विधायक जयकुमार गोरे के अलावा उनके अंगरक्षक, ड्राइवर एवं एक अन्य भी सवार था. दुर्घटना में वे तीनों भी घायल हो गये.

शनिवार सुबह हुई दुर्घटना

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना शनिवार सुबह हुई. संभावना जताई जा रही है कि चालक ने कार से नियंत्रण खो दिया, जिसके कारण कार लोनंद-फलटन मार्ग पर पुल से करीब 30 फुट नीचे नीचे गिर गई. अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना में बीजेपी विधायक और तीन अन्य घायल हो गए.

मान विधानसभा सीट से विधायक है जयकुमार गोरे

बीजेपी विधायक जयकुमार गोरे को पुणे के रूबी हॉल क्लिनिक में भर्ती कराया गया, जबकि अन्य घायलों का दूसरे अस्पतालों में इलाज चल रहा है. जयशंकर गोरे सतारा जिले में मान विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं. सतारा राष्ट्रवा​दी कांग्रेस पार्टी (NCP) का गढ़ माना जाता है. हालांकि, जयकुमार गोरे ने जिले की मान सीट पर 2009, 2014 और 2019 में लगातार जीत दर्ज की है. वह 2009 में निर्दलीय विधायक चुने गए थे, 2014 में कांग्रेस और 2019 के बीजेपी के टिकट पर जयकुमार गोरे ने मण असेंबली सीट से जीत की हैट्रिक लगाई.

फडणवीस के करीबियों में शामिल है जयकुमार गोरे

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के करीबी माने जाने वाले विधायक जयकुमार गोरे को हाल ही में बीजेपी ने सतारा का जिलाध्यक्ष बनाया है और उन्हें राजनीतिक ताकत देने की कोशिश की है.

Also Read: मुंबई: प्रेमी ने 3 पत्नियों के साथ मिलकर की प्रेमिका की हत्या, सैंडल की मदद से पुलिस ने आरोपी को दबोचा

Next Article

Exit mobile version