Mumbai: BJP विधायक का आरोप, BMC अधिकारियों ने कोरोना के दौरान 5 स्टार होटल में रहने पर खर्च किए 35 करोड़
Mumbai Covid-19 News: महाराष्ट्र बीजेपी के विधायक ने सरकार को पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि BMC ने कोरोना से निपटने के लिए लागू लॉकडाउन के दौरान अपने अधिकारियों के पांच सितारा होटल में रहने पर करीब 35 करोड़ रुपए खर्च किए.
Mumbai Covid-19 News: बीजेपी (BJP) के एक विधायक ने महाराष्ट्र सरकार को पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने कोरोना से निपटने के लिए लागू लॉकडाउन के दौरान अपने अधिकारियों के पांच सितारा होटल में रहने पर करीब 35 करोड़ रुपए खर्च किए.
जांच कराए जाने की मांग
बीजेपी नेता मिहिर कोटेचा ने डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस को रविवार को लिखे पत्र में 2020 और 2021 में कथित रूप से करीब 35 करोड़ रुपए खर्च करने वाले अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो (ACB) से जांच कराए जाने की मांग की. मिहिर कोटेचा ने आरोप लगाया कि 34.6 करोड़ रुपए खर्च किए गए. उन्होंने कहा कि इस प्रकार का व्यवहार इस बात पर प्रकाश डालता है कि बीएमसी को आम लोगों की कतई परवाह नहीं है, लेकिन वह अपने अधिकारियों को पांच सितारा होटल में रखती है.
महाराष्ट्र में गरमाई सियासत
मिहिर कोटेचा के आरोपों को पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले शिवसेना के धड़े को हाशिए पर लाने की बीजेपी की एक और कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है. शिवसेना पिछले तीन दशक से देश के सबसे अमीर नगर निकाय में सत्ता पर है. बीजेपी विधायक ने कहा कि हमें यह भी भूलना चाहिए कि वैश्विक महामारी के दौरान अग्रिम मोर्चे पर खड़े होकर सेवाएं देने वाले चिकित्सा कर्मियों को समय पर उनका भुगतान नहीं मिला. इस प्रकार का भ्रष्ट आचरण नगर निकाय को डुबो रहा है.
पिछले महीने शुरू हुई थी जांच
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार ने 31 अक्टूबर को नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) से महा विकास आघाडी (MVA) की पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल में कोरोना महामारी के दौरान मुंबई निकाय द्वारा किए गए कार्यों के आवंटन की जांच करने को कहा था. कैग ने महामारी के दौरान बीएमसी द्वारा कार्यों के आवंटन की जांच पिछले महीने शुरू की थी.