Loading election data...

महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष ने गृह मंत्री को लिखा पत्र, अजीत पवार और अनिल परब के खिलाफ CBI जांच की मांग

Maharashtra BJP President Writes To HM Amit Shah महाराष्ट्र भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है. गृह मंत्री अमित शाह को लिखे अपने पत्र में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार (Deputy CM Ajit Pawar) और राज्य परिवहन मंत्री अनिल परब (State Transport Minister Anil Parab) के खिलाफ सीबीआई (CBI) से जांच कराने की मांग की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2021 6:17 PM

Maharashtra BJP President Writes To HM Amit Shah महाराष्ट्र भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है. गृह मंत्री अमित शाह को लिखे अपने पत्र में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार (Deputy CM Ajit Pawar) और राज्य परिवहन मंत्री अनिल परब (State Transport Minister Anil Parab) के खिलाफ सीबीआई (CBI) से जांच कराने की मांग की है.

न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लिखे अपने पत्र में महाराष्ट्र भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि राज्य में इस वक्त कांग्रेस, शिवसेना और एनसीपी (Congress, Shiv Sena And NCP Alliance) के गठबंधन वाली सरकार है. उन्होंने कहा है कि राज्य में कानून व्यवस्था चरमरा गई है और राजनीतिक ताकत का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है. अपने पत्र में चंद्रकांत पाटिल ने बर्खास्त पुलिस अधिकारी सचिन वाजे के खत का हवाला देते हुए दोनों नेताओं अजीत पवार और अनिल परब के खिलाफ जांच की मांग उठाई है.

भाजपा नेता चंद्रकांत पाटिल ने कहा है कि दोनों नेताओं पर पैसा वसूलने का आरोप सचिन वाजे ने लगाया था, लिहाजा इस मामले की जांच केंद्रीय एजेंसी से कराई जानी चाहिए. उन्होंने अपने खत में कहा है कि सीबीआई जांच की उनकी यह मांग एक करोड़ लोगों और दस लाख राज्य भाजपा सदस्यों की तरफ से है. उल्लेखनीय है कि एनआईए कोर्ट को लिखे पत्र में सचिन वाजे ने आरोप लगाया था कि उसे जबरन वसूली के लिए मजबूर किया गया था. इस दौरान उसने उपमुख्यमंत्री अजीत पवार और मंत्री अनिल परब का नाम लिया था.

Also Read: यूपी में विधानसभा चुनाव में पहले योगी सरकार का बड़ा तोहफा, ग्राम पंचायतों में तैनात होगी 58 हजार बैंक कॉरेस्पोंडेंट सखी

Upload By Samir

Next Article

Exit mobile version